ट्राइबल लुक में जैकलीन फर्नांडिस ने ढाया कहर। तस्वीरें देख लोग कर रहे तारीफ।

बॉलीवुड की हॉट एंड ग्लैमरस अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस लगातार पिछले कुछ महीनों से चर्चा में है।हालांकि अब तक वह दूसरे वजह से चर्चा में थी लेकिन इस बार अपनी लुक की वजह से मीडिया में चर्चा का विषय बनी है।

दरअसल एक अवॉर्ड शो में उन्होंने ऐसा कुछ पहना जो सबकी ध्यान उनकी तरफ खींचने लगा। 2023 के फिल्म फेयर अवॉर्ड फंक्शन के लिए जैकलिन फर्नांडीस ट्राईबल लुक में नजर आ रही थी।

FB IMG 16827715234642617

एक्ट्रेस ने आदिवासी लुक वाली फेदर लगे वन शोल्डर ब्लाउज पहने नजर आई। साथ ही उन्होंने फ्लोर टचिंग श्रग भी पहना था।

FB IMG 16827715167815621

समांथा रूठ प्रभु के गाने “ऊ अंटावा” पे अभिनेत्री जैक्लीन ने धांसू परफॉर्मेंस दिया जिसने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

FB IMG 16827715144395397

जैकलिन ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। लोग इन तस्वीरों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि यह तस्वीर नहीं फायर है, वही करने यूज़र ने लिखा कि आप तो आदिवासियों की रानी लग रही हो।

FB IMG 16827715115274306