साड़ी पहनकर जानवी कपूर ने दिखाया ऐसा अंदाज,लोगों को आ गई श्रीदेवी की याद,नूरानी चेहरे पर मर मिटे लोग

श्रीदेवी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है और उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. श्रीदेवी की बेटी होने के साथ-साथ उन्होंने अपने खुद का भी कुछ बड़ा पहचान बनाया है और आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में वह सवार हो गई है.

जाह्नवी कपूर लेटेस्ट फोटोज में किसी मॉडर्न प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं. डीपनेक गाउन के साथ जाह्नवी ने अपना हुस्न का दीदार जमकर कराया है. जाह्नवी अपनी कमाल की अदाएं दिखाते हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

1709704 33986376110640170016682836762127984690799556n

जाह्नवी कपूर ने लेटेस्ट लुक में बीज कलर की ड्रेस और हीरों से जड़ा हार गले में पहनकर खूब सारे पोज दिए हैं. जाह्नवी कपूर कैमरे के सामने कभी सोफे पर बैठकर तो कभी खड़े होकर ग्लैमरस अंदाज दिखाती नजर आ रही हैं.

1709699 3396759271805625043881995469744436131654068n

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के लुक पर ध्यान दें तो एक्ट्रेस ने लाइट बेस के साथ मरून रंग की डार्क शेड लिपस्टिक कैरी की है. साथ ही जाह्नवी ने अपने बालों को टाइट जूड़ा में बांधा है.

जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्मों के बात करें तो एक्ट्रेस फिलहाल मिस्टर एंड मिसेज माफी की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. मिस्टर एंड मिसेज माफी में जाह्नवी कपूर एक क्रिकेटर के तौर पर दिखाई देंगी.

1709698 3396738327667489782778687508682042815816756n

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के पास बवाल और जण गण मण जैसी कई बड़ी फिल्में भी हैं. जाह्नवी कपूर अपनी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब पॉपुलैरिटी बटोरती हैं.