स्पोर्ट्स एंकर पर दिल हार गए थे जसप्रीत बुमराह,इंटरव्यू के दौरान शुरू हुई थी दोनों की लवस्टोरी,देखें उनके परिवार की तस्वीरें

जसवीर बुमराह टीम इंडिया के बहुत फास्ट बॉलर है और वह अपने मेहनत के बदौलत टीम इंडिया में बहुत बड़ा नाम बनाए हैं. आपको बता दें कि टीम इंडिया के मशहूर जसप्रीत बुमराह कुछ समय से अपनी चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर है.

images 2023 03 21T190526.783

लेकिन सूत्रों की माने तो वह जल्द ही टीम इंडिया में एक बार फिर से वापसी कर सकते हैं. उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

images 2023 03 21T190459.765

जसप्रीत बुमराह का टीम इंडिया तक आने का सफर इतना आसान नहीं था बल्कि काफी मुश्किलों का सामना करने के बाद वह टीम इंडिया में जगह बना पाए हैं.

images 2023 03 21T190452.125

बुमराह और संजना की लव स्टोरी मैदान पर इंटरव्यू से शुरू हुई और फिर दोनों ने जिंदगीभर के लिए एक-दूसरे का हाथ थामने का फैसला कर लिया. संजना ने आईपीएल, वर्ल्ड कप और प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के दौरान कई शो होस्ट किए हैं.

images 2023 03 21T190443.092

जसप्रीत बुमराह अकेले ऐसे क्रिकेटर नहीं हैं जिन्होंने किसी स्पोर्ट्स एंकर या टेलीविजन प्रेजेंटेटर को अपना जीवनसाथी चुना है. इससे पहले भी कई क्रिकेटर्स स्पोर्ट्स एंकर पर फिदा हो चुके हैं.

images 2023 03 21T190356.203

संजना अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर करती रहती है और उनकी तस्वीरों को खूब पसंद किया जाता है. अपनी पत्नी के साथ साथ है और सोशल मीडिया पर भी वह अक्सर तस्वीरें शेयर करते हैं जिसको देखकर आसानी से पता लगाया जा सकता है कि बुमराह अपनी बीवी से बेहद क्लोज है।