पैपराजी को घुसपैठिया कहने वाली जया बच्चन पहली बार पैपराजी को देख कर दी पोज,जया की नई हरकत देखकर हैरान हुए लोग

जया बच्चन अक्सर मीडिया वालों को घुसपैठ क्या कहती हैं और कई बार उनका एटीट्यूड मीडिया के सामने देखा गया है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि पता नहीं कैसे जया बच्चन को अमिताभ बच्चन झेलते हैं.

images 59

लेकिन पहली बार मीडिया वालों के साथ जया बच्चन दोस्ताना अंदाज में देखी और पहली बार मीडिया वालों से बातचीत करते हुए जया बच्चन को देखा गया.

इस दौरान उन्होंने पैपराजी को पोज भी दिए। फिर जब जया इवेंट में जाने लगीं, तो पैपराजी ने उनसे कहा, ‘जया जी’। उसके बाद जया पैपराजी से कहती हैं, ‘मैं इस फोटोग्राफर को तब से जानती हूं जब ये बच्चा था।’ उसके बाद वो उसकी उम्र भी पूछती हुए बाकी पैप्स से बोलती हैं, ‘ये सभी नए-नए हैं।’ फिर जिस पैपराजी को वो पहले से जानती हैं उनके साथ फोटो भी क्लिक करवाती हैं।

9

देखा मैं कितना स्माइल करती हूं- जया

इसके अलावा एक और वीडियो सामने आई है, जिसमें वो पोज देती हुई कहती हैं, ‘देखा कितना स्माइल करती हूं मैं।’ उसके बाद वो इवेंट में जाते-जाते पैपराजी को नमस्ते भी कहती हैं।

jaya bachchan

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन

अब जया बच्चन के इस बिहेवियर को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, ‘लग रहा है कि आज जया जी का मूड अच्छा है।’ दूसरे ने लिखा, ‘ये क्या देख लिया भाई, लगता है मैडम की काउंसलिंग हुई है।’ वहीं तीसरे ने लिखा, ‘अरे ये हंसती भी हैं!’

images 58

जया ने पैपराजी को कहा था घुसपैठिए

जया बच्चन अक्सर पैपराजी को खरी खोटी सुनाती रहती हैं। पिछली दिवाली पर जया का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो पैपराजी पर फटकार लगा रही थी। दरअसल दिवाली के मौके पर पैपराजी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के घर प्रतीक्षा के बाहर इकट्ठा हो गए और उनके सेलिब्रेशन को अपने कैमरों में कैद करने लगे थे, लेकिन जया बच्चन को ये सब अच्छा नहीं लगा। ऐसे में वो खुद घर से बाहर आईं और पैपराजी का पीछा करते हुए उन्हें जमकर फटकार लगाने लगीं। यहां तक कि जया ने पैपराजी को घुसपैठिए तक कह दिया था।