15 अगस्त से फिर शुरू हो रही जयनगर – पटना इंटरसिटी। पटना आने वालों को होगी सुविधा।

भारतीय रेलवे कोरोना महामारी के कम होने के बाद लगातार बंद हुए ट्रेनों को फिर से चालू कर रहा है। मुजफ्फरपुर से पटना की तरफ यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। पूर्व मध्य रेलवे आगामी 15 अगस्त से 05549/05550 पटना-जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करने जा रहा है। हालांकि रेलवे ने यात्रियों से अपील की है अभी भी उन्हें कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ेगा।

ट्रेन शनिवार के अलावा सप्ताह के शेष सभी दिनों को जयनगर स्टेशन से 05.25 बजे प्रस्थान कर 13.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05550 पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन बनकर शनिवार के अलावा सप्ताह के शेष सभी दिनों को पटना से 15.25 बजे प्रस्थान कर 21.40 बजे जयनगर स्टेशन पहुंचेगी।

या ट्रेन पूर्व की तरह सभी मुख्य स्टेशनों पर रुकेगी।
गौरतलब हो कि कोरोनावायरस के दूसरी लहर के बाद लगभग आधी से ज्यादा ट्रेनें रद्द हो चुकी थी। कुछ स्पेशल ट्रेनें ही चल रही थी। वहीं अब रेलवे धीरे-धीरे बाकी ट्रेनों को शुरू कर रहा है पटना आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।