जितेंद्र के एक शर्त के कारण कभी नहीं हुई उनकी बेटी की शादी,आजीवन कुंवारी रही एकता कपूर

जितेंद्र बॉलीवुड के बहुत बड़े एक्टर है और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। एक समय था जब जितेंद्र के सिर्फ एक छोटे से रोल से भी फिल्में हिट हो जाती थी।

images 2023 02 19T181722.946

जितेंद्र की बेटी और बेटा फिल्मों में काम नहीं करते हैं। जितेंद्र के बेटे ने तो कई फिल्मों में काम किया है लेकिन उनकी बेटी एकता कपूर सीरियल बनाती हैं और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट सीरियल्स दिए।

images 2023 02 19T181712.537

टीवी जगत में आने वाले अधिकतर सीरियल एकता कपूर की देन है और एकता कपूर ने कई हिट सेरियल्स दिए हैं। आपको बता दें कि एकता कपूर ने आजीवन शादी नहीं की और वह बिना शादी के ही 2 बच्चों की मां बन गए जी हां उन्होंने दो बच्चों को अडॉप्ट कर लिया है।

images 2023 02 19T181759.473

15 साल में करना चाहती थी शादी: एकता अब तक कुंवारी हैं,लेकिन एक समय ऐसा था जब वो केवल 15 साल की उम्र में शादी करने चाहती थीं।सालों पहले एक इंटरव्यू में एकता ने बताया था कि जब उनकी उम्र महज 15 साल थी तब उन्हें पार्टी करने का बहुत शोक था,और उस दौरान ही वो शादी भी करना चाहती थीं।

images 2023 02 19T181834.596

पिता की इस शर्त के कारण आज तक हैं कुंआरी: एकता ने बताया था कि मेरे पिता ने मुझसे कहा था या तो तुम शादी कर लो और खूब पार्टी करो जैसा तुम चाहती हो, या फिर मेरे मुताबिक अभी काम करना शुरू करो दो। मैंने काम को चुना था। एकता कपूर ने बताया था उस दौरान मेरी जो स्थिति थी उससे मैं काफी खुश और सब कुछ अच्छा चल रहा था।