वर्ल्ड कप से पहले बतौर मेंटर अपनी टीम से जुड़ सकते हैं केन विलियमसन। देखिए तस्वीरें।

आईपीएल के सीजन में अपने पहले मैच के दौरान ही कैच पकड़ने के दौरान चोटिल हुए केन विलियमसन से जुड़ी एक अच्छी खबर आ रही है। साला की चोट की वजह से तो पूरे आईपीएल से वे बाहर हो गए थे लेकिन अब उनके अपने टीम से जुड़ने की खबरें आ रही है।

हालांकि वर्ल्ड कप के दौरान वह अपनी टीम की तरफ से खेल नहीं पाएंगे लेकिन विलियम्सन मेंटर के तौर पर वर्ल्ड कप में भारत की यात्रा कर सकते हैं। हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि वह निश्चित तौर पर अनुभवी बल्लेबाज और सीमित ओवरों के कप्तान को मेंटर जैसी भूमिका में इस्तेमाल करना चाहेंगे।

images 65

पिछले महीने इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के लिए अपने पहले मैच में फील्डिंग करते समय चोट लगी थी। बाउंड्री पर छक्का रोकने के प्रयास में विलियमसन को गंभीर चोट लगी और वे पूरे आईपीएल से बाहर हो गए।

FB IMG 16825946511164998

बता दें कि विलियम्सन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 8000 रन भी पूरे कर लिए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वाले वह पहले कीवी बैटर हैं। इससे पहले कीवी टीम की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रॉस टेलर के नाम था जिन्होंने 7683 रन बनाए थे।

FB IMG 16825946214854269

केन विलियमसन ने 2015 में सारा रहीम से शादी की थी। इस कपल के एक बेटा और एक बेटी है। बता देंगे केन विलियमसन ने पाकिस्तान न्यूजीलैंड ओडीआई श्रृंखला के दौरान 2014-15 में अपने पांचों मैचों की मैच फीस पेशावर स्कूल हत्याकांड के पीड़ित परिवारों को सौंप दी थी।

FB IMG 16825946162719061