करीना ने अपने पति सैफ अली खान के बिना बच्चों के साथ मनाई होली,सोशल मीडिया पर शेयर किया खूबसूरत फोटोज

इस साल करीना कपूर खान ने रंगों का त्योहार होली अपने पति सैफ अली खान के बिना सेलिब्रेट किया है. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर दी है. पर करीना ने अपने दोनों बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान (जेह) के साथ इस होली पर खूब धूम धड़ाका किया है. सेलिब्रेशन की की तस्वीरें करीना ने अपने इंस्टा पर शेयर की है।

images 2023 03 08T165508.423

करीना कपूर खान ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “इस होली सेशन के बाद हम जो नैप लेने वाले हैं उसका अब इंतज़ार नहीं हो पा रहा. सभी के लिए रंग, प्यार और खुशियां. लव यू इंस्टा परिवार. हैप्पी होली.” पोस्ट में करीना ने बताया है कि वो सैफ को बहुत याद कर रही हैं.

images 2023 03 08T165532.369

एक तस्वीर में करीना और सैफ के छोटे बेटे जेह यानी जहांगीर अली खान होली के जश्न में मगन नज़र आए. छोटे नवाब यानी जेह पिचकारी चलाते नज़र आ रहे हैं. बाल्टी में रंगी भरे पानी को पिचकारी में भर कर जेह किसी पर निशाना लगाते दिख रहे हैं. उनके चेहरे के एक्सप्रेशन से साफ है कि वो खूब एंजॉय कर रहे हैं.

images 2023 03 08T165318.549

करीना कपूर ने इस साल होली पर खूब एंजॉय किया है. उनकी एक ये तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर सामने आई है, जिसमें उनके बेटे तैमूर अली खान उन्हें रंग लगाते दिखाई दे रहे हैं. करीना कपूर खान भी बेटे के हाथों रंग लगवाकर बेहद खुश दिखाई दे रही हैं.

images 2023 03 08T165247.538

करीना कपूर खान के अलावा उनकी बहन और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने भी होली के त्योहार को खूब जोश ओ खरोश से मनाया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो रंगों में सराबोर दिखाई दे रही हैं. रंगों को त्योहार पर करिश्मा की खुशी देखते ही बन रही है.

images 2023 03 08T165303.053