इस साल करीना कपूर खान ने रंगों का त्योहार होली अपने पति सैफ अली खान के बिना सेलिब्रेट किया है. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर दी है. पर करीना ने अपने दोनों बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान (जेह) के साथ इस होली पर खूब धूम धड़ाका किया है. सेलिब्रेशन की की तस्वीरें करीना ने अपने इंस्टा पर शेयर की है।
करीना कपूर खान ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “इस होली सेशन के बाद हम जो नैप लेने वाले हैं उसका अब इंतज़ार नहीं हो पा रहा. सभी के लिए रंग, प्यार और खुशियां. लव यू इंस्टा परिवार. हैप्पी होली.” पोस्ट में करीना ने बताया है कि वो सैफ को बहुत याद कर रही हैं.
एक तस्वीर में करीना और सैफ के छोटे बेटे जेह यानी जहांगीर अली खान होली के जश्न में मगन नज़र आए. छोटे नवाब यानी जेह पिचकारी चलाते नज़र आ रहे हैं. बाल्टी में रंगी भरे पानी को पिचकारी में भर कर जेह किसी पर निशाना लगाते दिख रहे हैं. उनके चेहरे के एक्सप्रेशन से साफ है कि वो खूब एंजॉय कर रहे हैं.
करीना कपूर ने इस साल होली पर खूब एंजॉय किया है. उनकी एक ये तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर सामने आई है, जिसमें उनके बेटे तैमूर अली खान उन्हें रंग लगाते दिखाई दे रहे हैं. करीना कपूर खान भी बेटे के हाथों रंग लगवाकर बेहद खुश दिखाई दे रही हैं.
करीना कपूर खान के अलावा उनकी बहन और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने भी होली के त्योहार को खूब जोश ओ खरोश से मनाया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो रंगों में सराबोर दिखाई दे रही हैं. रंगों को त्योहार पर करिश्मा की खुशी देखते ही बन रही है.