Kl-rahul और अथिया शेट्टी हमेशा के लिए हुए एक, सामने शादी की यह खूबसूरत तस्वीरें, देखें क्रिकेटर की शादी की कुछ खूबसूरत झलक

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और शेट्टी शादी के बंधन में बंध गए हैं. काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार क्रिकेटर अब शादी के बंधन में बंध गए हैं और शादी के कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैKL Rahul Athiya Shetty Wedding Pictures 1

केएल और अथिया शेट्टी बचपन के दोस्‍त हैं. लंबे वक्‍त का एक दूसरे दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. अक्‍सर केएल और अथिया एक दूसरे के साथ पब्लिक इवेंट में नजर आते रहे हैं.

KL Rahul Athiya Shetty marriage 1

हालांकि ना तो केएल राहुल और ना ही अथिया शेट्टी की तरफ से दोनों के रिलेशनशिप को लेकर कभी कुछ कहा गया. दोनों की शादी को लेकर पहली खबर सुनील शेट्टी के मुंह से सुनाई दी थी. एक पत्रकार ने सुनील शेट्टी से बीते साल पूछा था कि केएल और अथिया कब शादी करेंगे.

KL Rahul Athiya Shetty Marriage Photos

सुनील शेट्टी ने इस सवाल के जवाब में कहा था कि यह सब केएल राहुल की डेट्स पर निर्भर करता है. वो भारत के लिए खेल रहे हैं. उन्‍हें जब क्रिकेट के अपनी व्‍यस्‍त शेड्यूल से समय मिलेगा तभी दोनों बच्‍चों की शादी की तारीख निकाली जाएगी.

KL Rahul Athiya Shetty marriage

केएल राहुल बीते साल तक भारतीय टीम के उपकप्‍तान हुआ करते थे. बल्‍ले से साथ छोड़ा. खराब फॉर्म के चलते उनपर लगातार उंगलियां उठती रही. जिसे देखते हुए नए साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से उन्‍हें बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया.

images 2023 01 23T212442.206

इतना ही नहीं वनडे में भी केएल राहुल से उपकप्‍तानी छीन ली गई. वो फिलहाल केवल वनडे और टेस्‍ट फॉर्मेट में सक्रिय हैं. अगले साल भारत-ऑस्‍ट्रेलिया टेस्‍ट सीरीज में वो रोहित के जोड़ीदार के रूप में ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं.