कृति सेनन से भी ज्यादा सुंदर है उनकी बहन नूपुर, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती है कड़ी टक्कर

कृति सेनन बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस है और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है. कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन देखने में बेहद सुंदर हैं और उन्होंने अभी कुछ समय पहले फिलहाल गाने में काम किया जहां उनकी खूबसूरती देखने लायक थी.

images 2023 02 22T122020.354

आपको बता दें कि कृति सेनन के जैसे उन्हें भी एक्टिंग का शौक है साथ ही साथ वह सिंगिंग में भी काफी अच्छी है और वह एक अच्छी राइटर भी है.

images 2023 02 22T122005.268

साल 2023 में नूपुर बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं और वह अपनी बॉलीवुड डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं. नूपुर देखने में अपनी बड़ी बहन कृति सेनन से भी ज्यादा सुंदर लगती हैं और उनकी फिटनेस काफी अच्छी है.

images 2023 02 22T121951.984

नूपुर सेनन खूबसूरती में कृति सेनन को कड़ी टक्कर देती हैं. सोशल मीडिया पर नूपुर सेनन की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और लोग उनकी सभी फोटोस पर खूब प्यार लुटाते हैं. नूपुर की हर फोटोस पर फैंस का प्यार बरसता है और फैंस को फिलहाल गाने में नूपुर को देखने के बाद आप बेसब्री से वेट है कि कब नूपुर बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू करेंगी.

images 2023 02 22T121940.317

आपको बता दें कि अपनी बहन के जैसे वह भी जल्द फिल्मों में दिखने वाली है. नूपुर बेहद ट्रेडिशनल ड्रेस में दिखाई देती हैं और उनकी खूबसूरती ट्रेडिशनल ड्रेस में और भी ज्यादा बढ़ जाती है. सलवार कमीज में नूपुर सेनन बेहद खूबसूरत दिखती हैं और उनकी खूबसूरती का कोई जोड़ नहीं होता.