ऐड सूट के दौरान पहली नजर में तानिया पर फिदा हो गए थे लसिथ मलिंगा, देखिए लसिथ मलिंगा की पत्नी की खूबसूरत तस्वीरें

लसिथ मलिंगा क्रिकेट जगत का एक बहुत बड़ा नाम है और मलिंगा ने क्रिकेट जगत की दुनिया में बहुत सारी कामयाबी हासिल की है. आपको बता दें कि मलिंगा की गेंदबाजी के आगे आज तक कोई भी क्रिकेटर टिक नहीं पाया है क्योंकि वह एक खतरनाक बॉलर है.

IMG 20230203 WA0022

प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी मनेगा का बहुत ज्यादा नाम है और अक्सर वह सोशल मीडिया पर अपनी बीवी किस तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

IMG 20230203 WA0023

लसिथ मलिंगा की बीवी देखने में बेहद खूबसूरत है और बेहद हॉट भी है. उनकी बीवी की हॉटनेस के आगे कोई अन्य अभिनेत्री और टिक नहीं पाती हैं. आज हम आपको लसिथ मलिंगा की जिंदगी से जुड़े कुछ पर्सनल बातें बताने वाले हैं.

IMG 20230203 WA0021

ऐसी हुई थी पत्नी तान्या से मुलाक़ात

खेल के साथ ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी मलिंगा चर्चा में बने रहते हैं। वे काफी समय तक मुंबई इंडियन टीम का भी हिस्सा रहे। उनकी लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है। उनकी पत्नी तानिया मिनोली पेरेरा के साथ उनकी पहली मुलाक़ात बेहद रोमांटिक रही थी।

IMG 20230203 WA0019

मलिंगा एक बार एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए हिक्क्दुआ के एक होटल मे ठहरे हुए थे, पहली बार तभी उन्होने तानिया को देखा था। तानिया उस समय कंपनी मे एक इवेंट मैनेजर थी, पहली ही नज़र मे मलिंगा तानिया की खुबसुरती मे क्लीन बोल्ड हो गए थे। आपको बता दें कि 2010 में दोनों ने शादी रचा ली थी और अब दोनों की एक हैप्पी फैमिली है.