लसिथ मलिंगा क्रिकेट जगत का एक बहुत बड़ा नाम है और मलिंगा ने क्रिकेट जगत की दुनिया में बहुत सारी कामयाबी हासिल की है. आपको बता दें कि मलिंगा की गेंदबाजी के आगे आज तक कोई भी क्रिकेटर टिक नहीं पाया है क्योंकि वह एक खतरनाक बॉलर है.
प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी मनेगा का बहुत ज्यादा नाम है और अक्सर वह सोशल मीडिया पर अपनी बीवी किस तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
लसिथ मलिंगा की बीवी देखने में बेहद खूबसूरत है और बेहद हॉट भी है. उनकी बीवी की हॉटनेस के आगे कोई अन्य अभिनेत्री और टिक नहीं पाती हैं. आज हम आपको लसिथ मलिंगा की जिंदगी से जुड़े कुछ पर्सनल बातें बताने वाले हैं.
ऐसी हुई थी पत्नी तान्या से मुलाक़ात
खेल के साथ ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी मलिंगा चर्चा में बने रहते हैं। वे काफी समय तक मुंबई इंडियन टीम का भी हिस्सा रहे। उनकी लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है। उनकी पत्नी तानिया मिनोली पेरेरा के साथ उनकी पहली मुलाक़ात बेहद रोमांटिक रही थी।
मलिंगा एक बार एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए हिक्क्दुआ के एक होटल मे ठहरे हुए थे, पहली बार तभी उन्होने तानिया को देखा था। तानिया उस समय कंपनी मे एक इवेंट मैनेजर थी, पहली ही नज़र मे मलिंगा तानिया की खुबसुरती मे क्लीन बोल्ड हो गए थे। आपको बता दें कि 2010 में दोनों ने शादी रचा ली थी और अब दोनों की एक हैप्पी फैमिली है.