बोल्डनेस छोड़कर भोजपुरी जगत के सनी लियोन ने अपनाया कृष्ण भक्ति,कृष्ण भक्ति में हुई लीन

भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित को देखा जाता है कि वो अक्सर कृष्ण के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं और कृष्ण के प्रति अपने प्रेम को दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. एमएमएस लीक के बाद भले ही उनकी फिल्मी करियर प्रभावित हुआ मगर इसके बाद उन्हें कृष्ण का साथ मिला. अब उनकी सेवा में ही उनका सारा दिन बीतता है. ऐसे में अब भोजपुरी की सनी लियोनी भी इसी राह पर चलती नजर आ रही हैं.

IMG 20230315 WA0010

जी हां, भोजपुरी की सनी लियोनी यानी कि प्राची सिंह को भी प्रियंका पंडित की राह पर चलते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, उनका कोई एमएमएस नहीं लीक हुआ बल्कि ये उनका खुद का फैसला है. वो पिछले कुछ दिनों से कृष्ण की भक्ति में लीन नजर आ रही हैं.

IMG 20230315 WA0011

बोल्डनेस के लिए जानीं जाने वाली प्राची सिंह की हर अदा कातिल है, लोग उनकी बोल्डनेस के दीवाने हैं. फैंस प्यार से उन्हें भोजपुरी की सनी लियोनी कहते हैं. बोल्डनेस को लेकर चर्चा में रहने वाली प्राची अब अक्सर ट्रेडिशनल लुक देखने के लिए मिल रहा है, जिसमें वो कृष्ण के साथ नजर आ रही हैं.

IMG 20230315 WA0009

दरअसल, प्राची ने पिछले दिनों अपनी होली वृंदावन में ही सेलिब्रेट की है. इस दौरान उन्होंने मथुरा और वृंदावन की होली खेली साथ ही स्कॉन टैंपल में जमकर थिरकी भी हैं. इन सभी का वीडियो और फोटो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

प्राची की फोटोज पर लोग उन्हें नसीहत भी दे रहे हैं. एक ने लिखा, ‘इतना वृंदावन मत जाइए प्राची जी नहीं तो कान्हा जी से आपको भी प्यार हो जाएगी फिर इंडस्ट्री छोड़ना पड़ जाएगा’. हालांकि, एक्ट्रेस ने इसका कोई जवाब नहीं दिया. इसी तरह से लोग उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

IMG 20230315 WA0008

सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल लुक देखने के लिए मिल रहा है, जिसमें वो बेहद ही प्यारी लग रही हैं. उनके ट्रेडिशनल लुक के आगे बोल्डनेस फीका है.

 

IMG 20230315 WA0006

बहरहाल, अगर प्राची सिंह के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो एक्ट्रेस लगातार म्यूजिक वीडियोज में काम कर रही हैं. भोजपुरी के किसी भी प्रोजेक्ट्स का ऐलान नहीं किया है.
बहरहाल, अगर प्राची सिंह के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो एक्ट्रेस लगातार म्यूजिक वीडियोज में काम कर रही हैं. भोजपुरी के किसी भी प्रोजेक्ट्स का ऐलान नहीं किया है.