ठेले पर बेचा लिट्टी चोखा,बेहद संघर्षों के बाद खेसारी लाल यादव ने पाई है यह मुकाम,अपनी गरीबी के दिन को याद करके रो पड़े खेसारी लाल यादव

खेसारी लाल यादव भोजपुरी के दुनिया का एक बहुत बड़ा नाम है. आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव ने अपनी मंजिल पाने के लिए काफी संघर्षों का सामना किया है और यहां तक आने के लिए उन्हें कई दुख और तकलीफ देने पड़े हैं.

images 2023 02 05T154954.455

आज भोजपुरी के दुनिया में खेसारी लाल यादव का बहुत बड़ा नाम हो गया है. आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है साथ ही साथ उन्होंने कई हिट गानों में भी काम किया है और उनके गाने काफी हिट होते हैं.

images 2023 02 05T154725.227

लेकिन हमेशा से खेसारी लाल यादव इतने बड़े इंटर नहीं थे बल्कि यहां तक आने के लिए उन्हें कई सारे संघर्षों का सामना करना पड़ा है.. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने संघर्षों के बारे में बताया और बताया कि कैसे दूध बेचकर चारा काट कर यहां तक कि लिट्टी चोखा का उन्होंने ठेला भी लगाया.

images 2023 02 05T154709.165

उन्होंने बताया कि अपना करियर बनाने के लिए उन्होंने दिन-रात मेहनत किया तभी उनकी शादी हुई और बेटी का जन्म के बाद उनकी किस्मत में नया मोड़ आया. भोजपुरी स्टार ने बताया कि उनकी पहली कैसेट रातों-रात हिट हो गई मैं उसमें लड़की बंद करना चाहता और वह कैसेट इतना पॉपुलर हुआ कि मेरी जिंदगी बदल गई. आपको बता दें कि पहली बार जिससे producer को उन्होंने इंटरव्यू हुआ था उसने उनकी मां को गाली दिया लेकिन बाद में उनकी वही कैसे दूसरे प्रोड्यूसर ने लिया और उनका गाना रातों-रात हिट हो गया.