बिहटा में लूटपाट। तिजोरी की चाबी ना देने पर अपराधियों ने स्वर्ण कारोबारी को गोलियों से भूना।

पटना जिले के बिहटा बाजार में अपराधियों ने एक ज्वेलरी शॉप में लूटपाट की। मालिक को गोलियों से भून दिया। बिहटा के सब्जी व सराफा मार्केट स्थित मां विंध्यवासिनी ज्वेलर्स में लुटेरों ने रात 8:00 बजे प्रवेश किया। चेहरे पर नकाब बांधे कुल 6 अपराधी दुकान में घुसे थे। पहले पिस्टल के बट से दुकान के कर्मी नीरज कुमार का सिर फोड़ दिया। लूट का विरोध करने व तिजारी की चाबी नहीं देने पर बदमाशों ने दुकान के मालिक मंटू कुमार 28 को गोलियों से भून दिया। और दुकान में जमकर तोड़फोड़ की।

लूटपाट और कारोबारी की हत्या करने के बाद सारे अपराधी लगभग 12 लाख से अधिक रुपए के जेवर लेकर नौबतपुर की तरफ भागे। घटना की जानकारी मिलने के बाद शर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल अपराधियों की धरपकड़ के लिए कोशिश जारी है।

आईजी रेंज संजय सिंह ने कहा, ‘आभूषण कारोबारी की गोली मारकर की गई हत्या के मामले को बेहद गंभीरता से लिया गया है। एसएसपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर वारदात में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये हैं।

घटना रात 8:00 बजे की है जब अचानक से अपराधी उनके दुकान में घुसे। जब दुकान करने वाले कर्मी नीरज कुमार ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने पिस्टल के बट से उनका सर फोड़ दिया। उसके बाद वह दुकान के मालिक मंटू कुमार से तिजोरी की चाबी मांगने लगे। मालिक ने इसका विरोध किया और वह अपराधियों से मुकाबला करने लगे। वे किसी तरह चाबी नहीं देना चाहते थे। अपराधियों ने उन पर पिस्तौल तान दी ताबड़तोड़ 28 गोलियों से भून डाला।

जब बाजार में के आसपास के लोग भी अपराधियों को घेरने की कोशिश तो इन लोगों ने उन पर भी पिस्तौल तान दिया और कहा कि हट जाओ नहीं तो गोली मार दूंगा।

हादसे के बाद इलाके में काफी दहशत है। बिहटा के कारोबारियों ने इस घटना के बाद जमकर प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों से ज्वेलरी शॉप में लूटपाट की घटनाएं काफी बढ़ गई है।