अक्सर ऐसा कहा जाता है कि प्यार योजना बनाकर नहीं किया जाता बल्कि एकाएक प्यार हो जाता है. उत्तराखंड में एक आईपीएस ऑफिसर है जिसका नाम रचिता जुयाल है उसने समाज सेवा में लगे एक लड़के से शादी कर ली. आपको बता दें कि कोरोनावायरस के समय जो माहौल बना था उस समय वह लड़का समाज सेवा कर रहा था जिसको देखकर उस लड़के पर आईपीएस का दिल आ गया और उसने उससे शादी रचा ली.
अब दोनों साथ में बेहद खुश हैं. सोशल मीडिया पर इस खूबसूरत जोड़ी थी बहुत ज्यादा तारीफें होती है और लोग इसे बेहद पसंद करते हैं. कुछ समय पहले आईपीएस रचिता जुयाल ने कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया और उन्होंने सबके सामने अपनी लव स्टोरी भी बताई.
रचिता जुयाल ने कहा कि मुझे सोशल वर्क के दौरान एक राजकुमार मिला और उसे सोशल वर्क करने में बहुत दिलचस्पी है साथ ही साथ मुझे भी सोशल वर्क करने में बेहद दिलचस्पी है. पुलिस में आने के बाद से वह अक्सर सोशल वर्क करती थी उसी दौरान उनकी मुलाकात यशस्वी से हुई और एसएस लिखो वह पहले से नहीं जानती थी.
बाद में उन्हें पता चला कि यशस्वी टीवी जगत में मशहूर कोरियोग्राफर और टेलीविजन होस्ट करने वाले राघव जुयाल के भाई हैं. उन दोनों में दोस्ती हो गई और धीरे-धीरे हम दोनों का रिश्ता प्यार में बदल गया उसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया. उन्होंने बताया कि राघव बहुत अच्छे इंसान हैं और हर किसी के लिए अच्छा सोचते हैं.