भोजपुरी जगत के लुलिया ने अपने सहेली के पति से ही रचा ली शादी, पति के दूसरे शादी के बाद पहली बार सामने आया अंजना सिंह का रिएक्शन

टीवी जगत की लुलिया के नाम से मशहूर अभिनेत्री निधि झा ने अपनी सहेली अंजना सिंह के पति यश कुमार से शादी पिछले साल ही रचाई. यश कुमार और निधि ने लव मैरिज शादी किया है और शादी के बाद दोनों बहुत ही खुश रहते हैं.

images 2023 02 28T144921.526

आपको बता दें कि यश कुमार की पहली पत्नी का नाम अंजना सिंह है जो कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक मशहूर अभिनेत्री हैं और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है.

images 2023 02 28T111326.041 1

जब मशहूर अभिनेत्री निधि झा ने यश कुमार से शादी किया था तब उन्हें कई लोगों ने ताने मारे थे लेकिन उन्हें इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि वह अपने यस से बेहद प्यार करती है.

images 2023 02 28T111340.887

यश कुमार और अंजना सिंह के एक बेटी भी है जो कि अब अंजना सिंह के साथ रहती है. भोजपुरी अभिनेत्री अंजना सिंह का उनके पति के शादी के बाद पहली बार रिएक्शन सामने आया है और उन्होंने कहा है कि लड़कों के लिए बहुत आसान होता है कि वह तलाक के बाद दूसरी शादी कर ले लेकिन लड़कियों के लिए आसान नहीं होता.

images 2023 02 28T111432.477

इसके बाद अंत में यश कुमार और निधि झा ने पिछले साल फरवरी में ही अपने रिश्ते को नाम दे दिया और शादी सगाई का ऐलान कर दिया था. पिछले साल 2 मई, 2022 को कपल शादी के बंधन में बंधा था. इस पर अंजना सिंह ने भी उन्हें खूब बधाइयां भी दी थी.