टीवी जगत की छोटी बहू रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलाइट शादी के बंधन में बंध गई है. आपको बता दें कि उन्होंने अपने long-time बॉयफ्रेंड रजत शर्मा से शिमला के एक होटल में शादी किया.
इनकी शादी में परिवार के कुछ करीबी लोग और रिश्तेदार ही शामिल हुए बाकी सा ज्यादा लोग शादी में शामिल नहीं हुए. ज्योतिका दिलैक के साथ-साथ रुबीना दिलैक ने भी सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
ज्योतिका दिलैक वीडियो क्रिएटर हैं और रजत शर्मा भी वीडियो क्रिएटर हैं। दोनों को ट्रैवलिंग का शौक रखते हैं, जिसकी चलते दोनों में दोस्ती हुई और शादी के मुकाम तक पहुंची।
ज्योतिका दिलैक लाल रंग के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने शादी के लुक को ट्रेडिशनल ज्वैलरी से कंप्लीट किया।
रजत शर्मा ने स्पेशल डे के लिए ब्लू कलर की शेरवानी पहनी। दुल्हा बन घोड़े पर सवार होकर ज्योतिका को लेने पहुंचे रजन।
रुबीना दिलैक ने अपनी बहन की शादी की फोटोज इंस्टाग्राम शेयर की हैं।
इन फोटोज में रजत शर्मा और ज्योतिका दिलैक की क्यूट बॉन्डिंग देखने को मिली। हिमाचल के ट्रेडिशनल आउटफिट में ज्योतिका को देख लोगों ने खूब प्यार लुटाया।