अभी कुछ समय से धीरेंद्र शास्त्री काफी सुर्खियों में है और इसी बीच एक और लड़की सुर्खियों में आई है जिसका नाम सुहानी शाह है. आपको बता दें कि वीरेंद्र शास्त्री के सुर्खियों में साथ थे सुहानी साहब ए दिमाग पढ़ने वाले लड़की के नाम से काफी फेमस हो गई है.
7 साल की उम्र से मैजिक शो कर रही हैं सुहानी
प्यार से ‘जादू परी’ कही जानी वाले सुहानी शाह 25 साल से मैजिक शो कर रही हैं. उन्होंने अपना पहला मैजिक स्टेज शो 22 अक्टूबर, 1997 को अहमदाबाद के ठाकोर भाई देसाई हॉल में किया था. उस वक्त उनकी उम्र महज 7 साल थी. ऑल इंडिया मैजिक एसोसिएशन ने सुहानी शाह को ‘जादू परी’ (Magic Fairy) की उपाधि दी है.
कक्षा 1 के बाद नहीं गई स्कूल
सुहानी शाह ने मोटिवेशनल स्पीकर और यूटूबर संदीप महेश्वरी के इंटरव्यू में बताया था कि वे कक्षा 1 तक स्कूल गईं, उसके बाद स्कूल जाना छोड़ दिया था. उन्होंने कहा मैंने बचपन से अपना पैशन फॉलो किया है.
विदेशों में मैजिक शो कर चुकी हैं सुहानी
सुहानी दुनिया भर में घूम चुकी हैं और कई जगह मैजिक शोज कर रही हैं. इसके साथ ही वह दूसरे ‘माइंड रीडर’ को ट्रेनिंग भी देती हैं. सुहानी शाह ने एक इंटरव्यू में यह भी बताया कि उन्होंने सबसे पहले माइंड रीड करना अपने पापा से सीखा.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं सुहानी
सुहानी शाह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. 21 अक्टूबर 2007 को उन्होंने अपना YouTube चैनल शुरू किया था. साल 2010 में ट्विटर ज्वॉइन किया. वहीं इंस्टाग्राम पर सुहानी के 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उन्होंने कॉमेडियन जाकिर खान, करीना कपूर, साइना नेहवाल और संदीप माहेश्वरी जैसी हस्तियों के साथ शोज किए हैं.
सुहानी की ‘That’s My Job Compilation’ सीरीज
सुहानी शाह यूट्यूब पर एक ऑनलाइन सीरीज ‘That’s My Job Compilation’ होस्ट करती हैं, जिसमें वह बड़ी संख्या में विजिटर्स को बुलाती हैं और प्रतिभागियों के व्यवसायों का अनुमान लगाने के लिए उन्हें चैलेंज करती हैं.