बिहार की महिलाओं को रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया है। इसकी शुरुआत पटना के खादी मॉल से की गई। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने किया। पूरे प्रदेश भर में 40 केंद्रों पर 1 से 3 महीने तक का सिलाई कटाई और अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाना है। इस मौके पर उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार प्रदेश के बुनकरों और खादी से जुड़े लोगों को बेहतर मार्केट उपलब्ध कराने जा रही है। राज्य में कई जगहों पर खादी मॉल आने वाले समय में बनाया जाएगा। हमारी सरकार राज्य के बुनकरों को अनुदान देकर खादी को बढ़ावा देने का काम कर रही है।
आपको जानकारी दे दें कि खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा निम्न विधाओं में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। सिलाई-कटाई, टेराकोटा, मोमबत्ती व अगरबत्ती, डिटर्जेंट व साबुन, व्हाइट फिनाइल, पापड़ व बरी, सत्तू, बेसन व अचार निर्माण, मधुमक्खी पालन, हाथ-कागज उद्योग, जूट उत्पादन, बेंत व बांस के उत्पाद और लहठी निर्माण। उद्योग मंत्री ने बताया कि भागलपुर, मोतिहारी, बेतिया समेत 20 जिलों में खादी मॉल का निर्माण किया जाएगा।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अफगानिस्तान संकट पर बात करते हुए भारतीयों को अफगानिस्तान से निकालने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। सरकार की तरफ से कहा गया है कि अब तक लगभग सभी लोगों को अफगानिस्तान से निकाला जा चुका है। लेकिन अभी भी कुछ लोग वहां फंसे हैं जो वीडियो जारी करके मदद की गुहार लगा रहे हैं। शहनवाज हुसैन ने आज बताया कि मंत्री श्री मोदी इस संकट पर नजर बनाए हुए हैं और हर भारतीय चाहे वह किसी धर्म का हो, हिंदू मुस्लिम, सिख सब को भारत लाने का प्रयास किया जा रहा है। बशर्ते वे यहां आने के इच्छुक हों।