मुजफ्फरपुर: अब जीविका दीदी चलाएंगी बैंक। हर पंचायत में खोला जाएगा सीएसपी।

बिहार की जीविका दीदी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के साथ-साथ ग्रामीण विकास के क्षेत्र में भी कई काम कर रही हैं। ग्राम स्तर पर सरकार की गई योजनाएं जीविका दीदी संभाल रही हैं। कोरोना महामारी के दौरान भी जीविका दीदी ने लाखों मास्क तैयार किए थे जो पूरे बिहार में घर-घर बांटे गए। जीविका दीदी एक और काम करने जा रही हैं। अब जीविका दीदी को अपने पंचायत में बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र यानी सीएसपी चलाने की अनुमति मिली है। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए सिकंदरपुर स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (सेंट आर-सेटी) में ट्रेनिंग दी जा रही है। दस दिनों की ट्रेनिंग के बाद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग की ओर से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जायेगी। परीक्षा में सफल होने वालीं महिलाएं अपने ग्राम पंचायत में सीएसपी चलाएंगी। योजना के तहत स्वयं सहायता समूह से जुड़ीं महिलाओं को अपने गांव व आसपास के इलाकों में रोजगार मिल सकेगा। पंचायतों में आसपास की बैंक शाखाएं अपना अपना सीएसपी खोलेंगी।

इसके साथ ही अब लगभग हर पंचायतों में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध हो पाएगी। और लोगों को बाजार जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब तक कुछ शहरी इलाके ग्रामीण बाजारों तक की सुविधा उपलब्ध थी। लेकिन अब हर पंचायत में शुरू हो जाने के बाद लोगों को बैंकिंग सेवाओं को प्राप्त करने में काफी सहूलियत होगी।