बेहद खूबसूरत है नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू, बोल्डनेस में बॉलीवुड एक्ट्रेस को छोड़ती है पीछे,देखिए तस्वीरें

नवजोत सिंह सिद्धू अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं और अपने बयान के कारण अक्सर उनको सोशल मीडिया पर ट्रेंड किया जाता है. लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी भी अक्सर चर्चा में बनी रहती है.

images 2023 03 24T190928.442

नवजोत सिंह की बेटी देखने में बेहद खूबसूरत है और वह अपने ग्लैमरस अंदाज से बॉलीवुड की हसीनाओं को पीछे छोड़ती है. नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू को अच्छे से पता है कि किस बॉडी टाइप में रहना है और कब कैसा पोज देना है. आपको बता दें कि ऑफ शोल्डर ड्रेस में राबिया सिद्धू देखने में बेहद ही खूबसूरत लगती है और उनकी खूबसूरती के दीवाने फैंस हो जाते हैं.

images 2023 03 24T190854.655

लंबे लंबे बाल और उनका लंबा चौड़ा शरीर देखने में बेहद खूबसूरत लगता है और उनकी खूबसूरती पर फैंस मिलते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर वह तस्वीरें शेयर करती रहती है जिसे लोग खूब पसंद करते हैं।

images 2023 03 24T190826.107

अपनी ब्यूटी को फ्लॉन्ट करने के लिए राबिया सिद्धू ने बेज कलर की फिगर-हगिंग ड्रेस को पहना था, जिसमें उनका टोंड फिगर जमकर हाइलाइट हो रहा था। डीप U कट वाली ये ऑउटफिट रुचर्ड पैटर्न में थी, जिसकी लंबाई को एंकल लेंथ रखा था। अटायर में नूडल स्ट्रैप्स दी गई थीं, जिसमें साइड स्लिट ओवरऑल लुक को सेक्सी बना रही थी। वहीं फेस पर उन्होंने मिनिमल मेकअप लगाया था, जिसके साथ थ्रेड इयरिंग्स ओवरऑल लुक के स्टाइल कोशंट को बढ़ा रहे थे।

images 2023 03 24T190839.403

सेक्सी दिखने वाली राबिया काफी क्यूट भी हैं। उनकी इंस्टाग्राम पर ऐसी कई फोटोज हैं, जिनमें उन्हें रिलैक्स्ड और कॉम्फी कपड़ों में चिल करते हुए देखा जा सकता था। ब्लैक ब्रालेट टॉप एंड श्रग को उन्होंने जिस तरह से स्टाइल किया है, वह उनकी सुंदरता में चार चंद लगा रहा है।

images 2023 03 24T190907.492