खबर जरा हटके: मन्दिर में चोरी के बाद लग गई चोरों की आंख। सुबह भीड़ की पिटाई से खुली नींद।

प्रदेश में इन दिनों चोरी और लूट जैसी अपराधिक घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। कई बार तो चोर और लुटेरे अपराधिक कृत्य करके फरार हो जाते हैं। लेकिन इस बार कुछ चोरों की शामत आ गई। चोरी करने के बाद चोरों को वहीं घटनास्थल पर ही नींद आ गई। सुबह जब गांव की भीड़ जुटी टी चोरों को पकड़कर उनकी धुनाई कर दी।

दरअसल यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना अंतर्गत मालीघाट की है। जहां रविवार रात कुछ चोर मंदिर का ताला तोड़कर वहां के कीमती सामान, गैस सिलेंडर कपड़े और ₹1000 के सिक्के चुरा लिए। साथ ही आसपास के चार दुकानों पर भी हाथ साफ कर दिया। इनमें से कुछ चोर भाग निकले जबकि दो चोरों को मंदिर के पास ही नींद आ गई।

सुबह जब पुजारी ने मंदिर का ताला टूटा हुआ देखा तो उन्होंने शोर मचाए। जब मोहल्ले के लोग जमा हो गए तो खोजबीन शुरू की गई। मंदिर के पास से चोरी का सामान के साथ दो चोर सोते हुए मिले। फिर क्या था भीड़ ने पकड़कर उनकी धुनाई कर दी।

थानेदार भागीरथ प्रसाद ने बताया कि पूछताछ में
आरोपितों की पहचान मिठनपुरा के मो. मुर्तजा और मो. वसीम के रूप में हुई है। मंगलवार को दोनों को कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

पुलिस के सामने जब आरोपियों से पूछताछ की गई उन लोगों ने बताया कि बाकी चार लोग सामान लेकर भाग गए। हम बचे हुए सामान की रखवाली कर रहे थे तभी हमें अचानक नींद आ गई।