अब दिल्ली दूर नहीं। मात्र 10 घंटे में सड़क मार्ग से पहुचेंगे पटना से दिल्ली।

इस वक्त पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाने का काम किया जा रहा है। खास करके बिहार में कई सारी सड़क परियोजनाओं पर काम चल रहा है। राजधानी पटना और देश की राजधानी दिल्ली को जोड़ने के लिए अलग हाईवे पर काम चल रहा है। इसी इसी प्रकार के एक बक्‍सर से यूपी के गाजीपुर जिले में हैदरिया तक बनने वाले नए हाइवे से होकर लोग ट्रेन से भी पहले रोड के जरिये दिल्‍ली पहुंच जाएंगे। बक्‍सर से दो नए हाइवे को मंजूरी मिली है, जबकि एक नए हाइवे का प्रस्‍ताव राज्‍य सरकार ने केंद्र को भेज दिया है।

इसकी जानकारी बक्‍सर के सांसद और केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने दी। उन्होंने बताया कि केवल 17 किलोमीटर लंबी बक्‍सर-हैदरिया सड़क को फोर लेन बना दिए जाने से पटना से दिल्‍ली की दूरी महज 10 से 12 घंटे में ही तय हो जाएगी। इस सड़क को एनएचएआइ और राज्‍य सरकार से मंजूरी मिल गई है।
साथी उन्होंने राज्य में चल रही और भी सड़क पर योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

इसके अलावा बक्सर के के चौसा से वाराणसी तक भी एक हाईवे को मंजूरी मिल गई है।
साथी एक और हाईवे बिहार शरीफ से जहानाबाद होते हुए बक्सर तक बनाया जाएगा। दक्षिण बिहार के लोग आसानी से सड़क मार्ग के जरिए बहुत कम समय में दिल्ली तक की यात्रा कर सकेंगे।