अब प्रदेश के इन शहरों में भी शुरू होगी सिटी बस सेवा। मुजफ्फरपुर में अक्टूबर माह से चलने लगेगी सिटी बस।

वर्तमान में केवल प्रदेश की राजधानी पटना में ही सिटी बस सेवा संचालित की जा रही है। पटना में सिटी बस के रूप में इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसें भी फर्राटा भर रही हैं। लेकिन अब प्रदेश के कुछ और बड़े शहरों में भी जल्द ही सिटी बस सेवा का विस्तार किया जायेगा। राजधानी पटना के तर्ज पर ही अब भागलपुर, मुज्जफरपुर, गया ,दरभंगा और पूर्णिया जैसे शहरों में भी सिटी बस सर्विस शुरू की जा रही है। इसको लेकर परिवहन विभाग ने काम तेज कर दिया है। अभी सबसे पहले मुजफ्फरपुर  में सिटी बस सेवा शुरू कि जायेगी।

परिवहन विभाग के अनुसार 2021 के अंत तक इन सभी शहरों में सिटी बस सेवा की शुरुआत हो जाएगी। इसके अलावा पटना से अन्य शहरों के बिच और भी बसों की संख्या बधाई जाएगी। इसके लिए नए बस भी ख़रीदे जायेंगे साथ ही विभाग निजी बसों की सेवाएं भी ले सकता है ताकि यात्रिओं को कोई समस्या ना हो। परिवहन विभाग की तरफ से कहा गया की हम लगातार बसों की संख्या बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। इसके लिए निगम स्तर पर बसों की खरीद की योजना बांयी गयी है। इसके अलावा तय हुवे नए रूटों पर भी बसों की आवजाही शुरू की जाएगी।

गौरतलब हो की राज्य परिवहन विभाग पुरे प्रदेश में यातायात के साधनों में सुधार का प्रयाश कर रहा है। हाल ही पटना में नया अंतर्राजीय बस अड्डा बनाया गया है।