कभी हफ्तों तक एक ही टीशर्ट पहनकर काम चलाते थे बुमराह,आज है करोड़ों के मालिक,जाने कैसे बने बुमराह स्टार बॉलर

भारतीय क्रिकेट टीम के खतरनाक बॉलर जसप्रीत बुमराह आज करोड़ों के मालिक हैं और उनका नाम पूरे विश्व में फेमस है. आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह का एक वक्त ऐसा था जब उनके पास खाने के लिए पैसे नहीं थे और एक ही जोड़ी जूते और टीशर्ट में वह महीनों तक का टाइम गुजरते थे।

images 2023 02 12T143558.183

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज है भले ही अभी अपनी चोट के कारण व टीम इंडिया से बाहर है लेकिन टीम इंडिया में उनका एक बहुत ही अहम जगह है. जसप्रीत बुमराह किसी पहचान के मोहताज नहीं है. आजकल बैक इंजरी के कारण जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया से बाहर है. सूत्रों का कहना है कि जल्दी भूमरा टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं.

images 2023 02 12T143448.776

आज जसप्रीत बुमराह लाखों का शर्ट पहनते हैं लेकिन एक समय था जब उनके पास एक टी-शर्ट खरीदने के भी पैसे नहीं थे. आपको बता दें कि जिस पर घूम राजा बहुत छोटे थे तभी उनके पिता की मृत्यु हो गई और उनकी बहन और.

images 2023 02 12T143514.117

एक इंटरव्यू में उनकी मां ने बताया था कि मेरे बच्चे के पास सिर्फ 1 जोड़ी जूते थे और एक जोड़ी टीशर्ट थे जिसको वह हमेशा पहन कर जाता था. कई बार में सोते समय परेशान हो जाती कि मेरे बच्चे को इतने बुरे दिन क्यों देखना पड़ रहा है.

जसप्रीत बुमराह की मां ने बताया कि पहली बार जब वो टीवी पर देखे थे तो मेरे आंखों में आंसू आ गए थे. हालांकि अब जसप्रीत बुमराह बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं और उन्होंने टीम इंडिया में बहुत ही बड़ी पहचान बना ली है.