बेहद संघर्ष के बाद पटना की बेटी बनी देश की टॉप जर्नलिस्ट,जानिए श्वेता सिंह के बारे में कुछ अनकही बातें

श्वेता सिंह देश के टॉप जर्नलिस्ट है और उनके तेज तरार बातों के सामने कई बड़े लोगों का मुंह बंद हो जाता है। आपको बता दें कि श्वेता सिंह अपनी कोई भी बात इस अदा से रखती हैं कि उनके जर्नलिज्म के दीवाने हर कोई हो जाते हैं।

images 50

श्वेता सिंह के लिए यहां तक पहुंचना इतना आसान नहीं था बल्कि उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किए हैं। आपको बता दें कि सबसे पहले उन्होंने प्रिंट मीडिया में काम किया उसके बाद उन्होंने कई संघर्ष के बाद देश के टॉप जर्नलिस्ट का मुकाम हासिल किया है।

images 51

बिहार के पटना में जन्मी ये टैलेंटेड और खूबसूरत न्यूज़ रीडर हैं आज तक की श्वेता सिंह। श्वेता सिंह का जन्म बिहार के पटना में 21 अगस्त 1977 को हुआ था। श्वेता सिंह तकरीबन 20 सालों से मीडिया से जुड़ी हैं। श्वेता जब पटना यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढाई कर रही थी, तभी उन्होंने खुद को मीडिया जोड़ लिया थ।

images 52

श्‍वेता सिंह तकरीबन 25 सालों से मीडिया से जुड़ी हैं. इन्हें राजनीति से लेकर खेल, बिज़नेस, सिनेमा हर क्षेत्र में महारथ हासिल है। टीवी न्यूज़ के मामले में भी श्वेता ऑलराउंडर हैं। उन्हें सर्वश्रेष्ठ ऐंकर, सर्वश्रेष्ठ प्रोड्यूसर और रिपोर्टर का अवॉर्ड मिल चुका है ।

images 54

श्वेता सिंह आजतक के स्पेशल प्रोग्रामिंग टीम की एग्जीक्यूटिव एडिटर हैं। ‘ऊपरवाला देख रहा है’, ‘वंदेमातरम’, ‘आजतक का गांव कनेक्शन’ इस टीम के बनाए हुए चुनिंदा कार्यक्रमों में शामिल हैं।

श्वेता आजतक पर रोज़ रात 9 बजे आने वाले न्यूज़ बुलेटिन ख़बरदार की ऐंकर हैं । साथ ही अलग-अलग मुद्दों पर उनका कार्यक्रम ‘श्वेतपत्र’ अपनी एक अलग पहचान बना चुका है ।श्वेता सिंह आज मीडिया जगत की जानी मानी हस्ती बन चुकी है । इनके बोलने के अंदाज एवं इनके खूबसूरती को लोग काफी पसंद करते हैं ।