न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम की पत्नी के साथ तस्वीरें।

इन दिनों न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर है जहां पर T20 सीरीज में दोनों टीमें 22 मैच जीतकर बराबरी पर रही और एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। इस वक्त टीम की कप्तानी टॉम लैथम कर रहे हैं। वहीं गुरुवार को रावलपिंडी में खेले गए पहले ओडीआई मैच को पाकिस्तान ने जीत लिया।

बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए ऑक्शन में टॉम लाथम ने एक करोड़ की बेस प्राइज पर अपना नाम दिया था। लेकिन उनको किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड होने के बाद टॉम लाथम ने पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में शानदार शतक जड़ दिया था।

FB IMG 16826677855879593

टॉम लाथम वर्तमान में न्यूजीलैंड के ओडीआई और टेस्ट टीम के वाइस कैप्टन है। वे टीम के लिए विकेटकीपिंग करते हैं और पूर्व क्रिकेटर रोड लाथम के बेटे हैं। न्यूजीलैंड ओपनर्स की बात करें तो टॉम लाथम के एक ओपनर के रूप में सबसे ज्यादा शतक है।

FB IMG 16826677816905073

टॉम लाथम ने 74 टेस्ट में का 5150 रन बनाए हैं।
इसमें 13 शतक और 27 अर्धशतक है। वहीं 123 ओडीआई में उनके 3467 रन हैं। इसमें 7 शतक और 18 अर्धशतक है।

FB IMG 16826678424650228

टॉम लैथम ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड निकोल मैक्ले
से 2019 में शादी की थी। अगस्त 2021 में दोनों का बेटा हुआ है।

FB IMG 16826677938097600