यात्रीगण कृपया ध्यान दें: पटना से भागलपुर जाने वाली ये तमाम ट्रेनें आज भी रहेंगी रद्द। देखिए ट्रेनों की लिस्ट।

बिहार में कोसी और गंगा समेत तमाम नदियों का जलस्तर काफी बढ़ चुका है। बाढ़ का पानी चारों तरफ फैल चुका है। भागलपुर के रतनपुर – बरियापुर और कल्याणपुर स्टेशनों के बीच में रेलवे ट्रैक बाढ़ में पूरी तरह से डूब गया है। उससे ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। तमाम ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं। शनिवार दोपहर बाद से ही रेल परिचालन ठप है।

कई जगह पर रेलवे ट्रैक पानी में डूबा हुआ है।सुल्तानगंज-रतनपुर के बीच रेल पुलों पर जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर होने के कारण भागलपुर-जमालपुर रेलखंड बंद है। रेल रूट बंद रहने से रविवार को भी कई ट्रेनें रद्द रही। कुछ ट्रेनों का परिचालन डायवर्ट रूट से कराया गया। आज 16 अगस्त दिन सोमवार को भी तीनों को रद्द किया गया। इस संबंध में पूर्व रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी किया है।

आज सोमवार को ये निम्नलिखित ट्रेनें रद्द रहेगी।

03235/03236 साहिबगंज-दानापुर-साहिबगंज स्पेशल

03409 मालदा टाउन – किऊल स्पेशल

05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल

03406/03405 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर स्पेशल

03431/03432 साहिबगंज-जमालपुर-साहिबगंज स्पेशल

03487/03488 जमालपुर-किऊल-जमालपुर स्पेशल

05416/05415 जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर स्पेशल

05412/05411 साहिबगंज-बरहरवा-साहिबगंज स्पेशल।

तो आप भी अगर ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे थे तुम राधे ट्रेनों की लिस्ट देख लेना कहीं आपकी ट्रेन भी तो नहीं।

गौरतलब हो कि पूरे भागलपुर जिले में बाढ़ से हालत खराब है। इलाकों के साथ-साथ शहरी इलाकों के भी स्थिति अच्छी नहीं है। कई जगह सड़क पर ना चलते दिख रहे हैं। हर तरफ जलजमाव है। सबौर के आसपास के इलाके भी डूब चुके हैं। लोग अपने घर बार छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर हैं।