आईपीएल की शुरुआत हो चुकी है और आईपीएल को लेकर फैंस में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दे कि मुंबई इंडियंस को मैच के कुछ समय पहले एक तगड़ा झटका लगा है.
मुंबई इंडियंस का एक घटक खिलाड़ी मैच के कुछ समय पहले घायल हो गया है और इससे मुंबई इंडियंस की परेशानियां काफी ज्यादा बढ़ गई है. मुंबई इंडियंस की परेशानियां इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि आज मुंबई और चेन्नई के बीच एक कड़ा मुकाबला है.
मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका
आईपीएल 2023 में जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद मुंबई इंडियंस उम्मीदें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर टिकी हुई हैं. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले जोफ्रा आर्चर चोटिल हो गए हैं. पूर्व क्रिकेटर एस बद्रीनाथ ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया है कि नेट सेशन के दौरान जोफ्रा आर्चर की कोहनी में बॉल लग गई है, जिसके चलते वह आगामी मैच से बाहर हो सकते हैं.
जोफ्रा आर्चर से टीम को काफी उम्मीद
साल 2019 में इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में जोफ्रा ऑर्चर शामिल थे. इंग्लैंड को वर्ल्ड कप दिलाने में उनका अहम योगदान था. ऐसे में जोफ्रा आर्चर का चोटिल होना टीम के लिए बड़ा झटका है. उन्होंने आईपीएल में 36 मैचों में 46 विकेट झटके हैं. उनका इकोनॉमी 7 के आस-पास है. जोफ्रा आर्चर के ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड को देखें तो वे 128 पारियों में 167 विकेट ले चुके हैं. 18 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.