अपने घर में बुरी तरह हारा पंजाब किंग्स। लखनऊ ने खड़ा किया आईपीएल इतिहास का दूसरा बड़ा स्कोर।

शुक्रवार को मोहाली में खेले गए पंजाब के अनुसार लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मैच में लखनऊ ने पंजाब को बुरी तरह से रौंद दिया। पूरा मैच एकतरफा नजर आया जहां पर बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाज़ी तक लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम हावी रही।

पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करना चुना था जो काफी भारी पड़ा। मार्कस स्टोइनिस, काईल मेयर्स निकोलस पूरन की तूफानी पारी से लखनऊ ने 257 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

FB IMG 16827424245695069

जवाब में पंजाब की पूरी टीम 19 ओवर और 5 गेंदों में ऑल आउट हो गई। टीम किसी तरह से 201 रन बना सके और उसे 56 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
पंजाब की तरफ से अथर्व ने 36 गेंदों में 66 रन बनाए
वहीं सिकंदर रजा ने 22 गेंदों में 36 रन बनाए।

FB IMG 16827423592416239

लखनऊ की बात करें तो उनकी शुरुआत बेहद अच्छी रही और मार्कस स्टोइनिस ने 40 गेंदों में 72 रन ठोके। इसके अलावा काईल मेयर ने 24 गेंदों में 54 रन की तूफानी पारी खेली, निकोलस पूरन ने भी 19 गेंदों में ताबडतोड़ 45 रन बनाए।

FB IMG 16827423730680816

लखनऊ की तरफ से यश ठाकुर ने चार विकेट लिए वहीं अफगान गेंदबाज naveen-ul-haq ने 3 विकेट लिए। स्पिनर रवि बिश्नोई को भी दो विकेट मिला। मार्कस स्टोइनिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

FB IMG 16827424097101111