फिर प्यार मे राखी सावंत को मिला धोखा,आदिल का राखी ने खोला राज,बोली-सीढ़ी की तरह किया यूज, चल रहा अफेयर

राखी सावंत और आदिल दुर्रानी ने अपना निकाह 8 महीने तक दुनिया की नजरों से छिपाकर रखा. लेकिन जब से शादी के बारे में इसका खुलासा किया है तब से कुछ ना कुछ बवाल हो रहा है. राखी सावंत ने हाल ही में मीडिया के सामने आकर शौहर आदिल दुर्रानी के खिलाफ जहर उगला है. राखी ने आदिल की पोल पट्टी मीडिया से बातचीत के दौरान खोलकर रख दी.

images 2023 02 02T175449.992

साथ ही कहा कि उसका चक्कर किसी और लड़की के साथ चल रहा है. इतना ही नहीं राखी सावंत ने ये भी बताया कि आदिल उसका सीढ़ी की तरह इस्तेमाल कर रहा है.

नहीं बनना चाहती सीढ़ी

राखी सावंत ने जिम से बाहर निकलकर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान राखी सांवत ने कहा- ‘मैं नहीं चाहती कि अब आप लोग आदिल के इंटरव्यूज लें और बहुत बड़ा स्टार बनाए. उसे वही चाहिए था कि इंडस्ट्री में आकर वो मेरा इस्तेमाल करे. अब अगर आप लोग ऐसा करेंगे तो मैं अपना जिम चेंज कर दूंगी. वो जिम नहीं आता है जानबूझकर, सिर्फ इंटरव्यूज देने आना चाहता है.’

 

images 2023 02 02T175554.384

झूठ का पुतला है आदिल

इसके साथ राखी सावंत ने कहा कि ‘आदिल झूठ का पुतला है. मैंने कुरान पर हाथ रखवाकर 10 बार बोला कि उस लड़की को ब्लॉक कर दोगे ना.

लेकिन कसम खाने के बाद भी उसने उसे ब्लॉक नहीं किया और रोज बात करता है. उस लड़की के पास सारे गंदे सबूत है. आदिल के यहां सबने कहा कि उसे एक चांस दो, मैंने तो उसे करीबन 10 चांस दिए. आदिल तुमसे कहना चाहती हूं कि सुधर जाओ.

images 2023 02 02T175403.629

तुम कहतो हो ना मीडिया में आकर क्यों बात करती हूं. मैं इसलिए बात करती हूं क्योंकि मुझे फ्रिज में नहीं जाना. अपने शादीशुदा हक के लिए मुझे लड़ना है.’

images 2023 02 02T175403.512

आंसुओं का लूंगी बदला

इसके साथ ही राखी सावंत ने कहा- ‘पति और पत्नी के बीच आओगी तो पर्दा फाश कर दूंगी. शुकर करो कि मैंने अभी तक तुम्हारा नाम नहीं लिया. आदिल तुम्हें भी वार्निंग दे रही हूं उस लड़की का साथ छोड़कर वापस आ जाओ. अगर तुम ये सोचोगे कि दो-चार शादियों की धमकी मुझे दोगो, तो मैं ये बर्दाश्त कर लूंगी, तुम गलत सोच रहे हो. मैं खामोश नहीं बैठूंगी.’