रविंद्र जडेजा सबसे ज्यादा T20 मैच खेलने वाले भारतीय क्रिकेटरों की लिस्ट में हुए शामिल।

भारतीय खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने राजस्थान के खिलाफ अपने मैच में सीएसके की तरफ से खेलते हुएएक खास मुकाम हासिल कर लिया। वे सबसे अधिक T20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए।

चेन्नई के सुपर स्टार ऑलराउंडर ने रवींद्र जडेजा ने टी20 क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी पूरी की। वह ऐसा करने वाले आठवें भारतीय खिलाड़ी बने।

FB IMG 16826811760080911

अभी तक, जडेजा ने टी20 क्रिकेट में 30.11 की औसत से 205 विकेट लिए हैं। वह बल्ले के साथ 25.40 की औसत से 3,226 रन भी ठोक चुके हैं। जडेजा ने इसमें से सीएसके के लिए 150 मैच खेले हैं।

FB IMG 16826810903906821

रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, सुरेश रैना, शिखर धवन, आर अश्विन के बाद रवींद्र जडेजा भारत की तरफ से 300 टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने।

FB IMG 16826812535961254

 

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टी20 मैच रोहित शर्मा ने खेले हैं। उन्होंने 414 T20 मैच खेले हैं। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने 381 मैच खेले हैं। अब जडेजा भी इस खास क्लब में शामिल हो गए हैं।

FB IMG 16826811096830605