कहते हैं अगर हम कोशिश करें तो कुछ भी मुश्किल नहीं होता और हर मुश्किल का हल आसानी से मिल जाता है. आज हम आपको एक ऐसे ही क्रिकेटर की कहानी बताने वाले हैं जो इस समय में रेलवे ग्रुप डी की नौकरी करता था लेकिन आज यह क्रिकेटर टीम इंडिया में एक टी20 खेल चुका है साथ ही साथ कई बड़े मैच खेल चुका है. जी हां हम बात करें करण शर्मा की.
चार बार जीता IPL का खिताब
पहली बार कर्ण शर्मा को 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 लाख रुपए के कॉन्ट्रेक्ट पर अपॉइंट किया था. कर्ण शर्मा ने अब-तक चार बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने खिताब जीता था. तब कर्ण शर्मा हैदराबाद का हिस्सा थे. उसके बाद 2017 में जब मुंबई इंडियंस खिताब जीता तब कर्ण शर्मा मुंबई टीम में शामिल थे. उसके बाद उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया था. चेन्नई के साथ उन्होंने 2018 और 2021 की आईपीएल ट्रॉफी जीती थी.
कर्ण का इंटरनेशनल करियर
कर्ण ने साल 2007 में रेलवे रणजी टीम से करियर की शुरुआत की थी. सितंबर 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच से इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. उसी साल दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट खेलने का मौका मिला. कर्ण ने भारत के लिए कुल 4 मैच खेले हैं और 5 विकेट अपने नाम किए हैं. कर्ण आईपीएल में अब-तक 68 मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 7.91 की इकॉ रेट से 61 विकेट है.
9 साल से टीम इंडिया में नहीं मिला मौका
लेग स्पिनर कर्ण शर्मा 8 साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. वह टीम इंडिया के लिए आखिरी बार 2014 में खेले थे. वह भारत की ओर से एक टेस्ट, 2 वनडे और एक टी20 के मुकाबले खेले हैं. अब कर्ण शर्मा 35 साल के हो चुके हैं. ऐसे में उनकी वापसी टीम इंडिया में कम ही नजर आती है. लेकिन कर्ण इस बार आईपीएल में शानदार खेल दिखाकर भारतीय टीम में जगह जरूर बनाना चाहेंगे.