ऐश्वर्या राय के साथ मारपीट करते थे सलमान खान? जानिए कि मुसलमान को छोड़कर ऐश्वर्या ने अभिषेक से कर लिया शादी

बॉलीवुड में जब भी प्यार मोहब्बत की बातें होती है तो एक बार ऐश्वर्या और सलमान का नाम जरूर लिया जाता है. आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय और सलमान खान का रिश्ता किसी से छुपा नहीं है बल्कि एक समय में ऐश्वर्या राय और सलमान खान के बीच बेइंतहा मोहब्बत हुआ करती थी.

images 2023 02 05T151607.992

हम दिल दे चुके सनम के सेट से दोनों के बीच प्यार शुरु हुआ और धीरे-धीरे दोनों के बीच मोहब्बत बढ़ती गई. ऐश्वर्या राय सलमान खान से बेइंतहा मोहब्बत करती थी और कई जगह पार्टी फंक्शन में दोनों साथ देखे जाते थे लेकिन एकाएक दोनों का रिश्ता खत्म हो गया और ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से शादी कर लिया.

images 2023 02 05T151508.247

आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय और सलमान खान के बीच रिश्ता इस कदर बिगड़ गया कि ऐश्वर्या राय के ऊपर सलमान खान हाथ तक उठाने लगे. ऐश्वर्या को सलमान खान मारते पीटते थे जिसके बाद से ऐश्वर्या राय ने सलमान खान से दूर रहने का फैसला लिया और एक वक्त के बाद सलमान खान को हमेशा के लिए ऐश्वर्या राय ने छोड़ दिया.

images 2023 02 05T151413.428

ऐश्वर्या राय ने सलमान खान पर ब्रेकअप के बाद लगाए थे ये आरोप

साल 2002 में जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय का ब्रेकअप हुआ तो एक्ट्रेस ने मीडिया के सामने सलमान खान की जमकर धज्जियां उड़ाई थीं। ऐश्वर्या राय ने आरोप लगाते हुए कहा था सलमान उनसे झगड़ते थे और उनके साथ मारपीट करते थे और वह अगले दिन ऐसे सेट पर आ जाते थे, जैसे कुछ हुआ ही नहीं। यहां तक कि कई बार सलमान खान ऐश्वर्या राय की फिल्म के सेट पर आकर तमाशा भी करते थे। साथ ही उन पर धोखा देने का आरोप लगाते थे।

images 2023 02 05T151410.350

इतना ही नहीं इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने सलमान खान पर यह भी आरोप लगाया था कि साल 2001 में सलमान ने आधी रात को शराब के नशे में ऐश्वर्या के घर के बाहर हंगामा किया था, साथ ही दरवाजा ना खोलने पर एक्ट्रेस को सुसाइड करने की भी धमकी दी थी। इस घटना के बाद ऐश्वर्या के पिता ने पुलिस में सलमान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी थी।