पिता को खोकर टूट गई सतीश कौशिक की छोटी सी बेटी, सामने आई तस्वीरें देखकर छलके लोगों के आंसू

सबको हंसाने वाले सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे और गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। सतीश कौशिक के गुजर जाने के बाद उनकी बेटी वंशिका की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है जो कि अभी मात्र एक 11 साल की है।

images 2023 03 10T100855.951

अक्सर सतीश कौशिक अपनी लाडली बेटी की वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे। सतीश कौशिक की बेटी वंशिका भी अपने पिता की तरह चुलबुली और सबको हंसाने वाली है और सतीश कौशिक ने बताया था कि इस उम्र में पिता बनना उनके लिए कितना चैलेंजिंग था।

images 2023 03 10T100843.949

सतीश कौशिक जिस उम्र में पिता बने उस उम्र में लोग दादा या नाना बन जाते हैं। सतीश कौशिक ने मीडिया से बातचीत करते हुए एक बार कहा था कि 50 की उम्र में पिता बनना बहुत चैलेंजिंग है।

साल 1994 में शशि कौशिक और सतीश कौशिक का एक बेटा हुआ था जो कि 1996 में मर गया। सतीश कौशिक के बेटे के मरने के बाद उन्होंने इस पैरंट बनने का फैसला लिया।

images 2023 03 10T100740.472

सतीश कौशिक के घर साल 2012 में एक बेटी का जन्म हुआ उस समय वह 56 साल के थे और बेटी का नाम वंशिका रखा जो कि सेरोगेसी प्रोसेस से हुई। बेटी के जन्म के बाद उनकी जिंदगी बदल गई और वह ज्यादा समय अपनी बेटी के साथ बिताने लगे।

images 2023 03 10T100620.873

लेकिन एकाएक सतीश कौशिक के चले जाने के बाद उनकी छोटी सी बेटी बुरी तरह से टूट गई है और अपने पिता को याद करके बेहद देर हो रही है।