खेत में काम कर रही मां से मिलने वर्दी में पहुंचा DSP बेटा,लाल को वर्दी में देखकर छलके मां के आंसू,देखिए खूबसूरत तस्वीरें

कहते हैं जब बच्चा कामयाब होता है तो सबसे ज्यादा खुशी मां-बाप को होती है. मां-बाप अपनी पूरी जिंदगी अपने बच्चे को कामयाब बनाने के लिए लगा देते हैं और जब उनका बच्चा एक अच्छे मुकाम पर पहुंच जाता है तब मां बाप से ज्यादा खुश है किसी और को नहीं होती है.

IMG 20230228 WA0059

ऐसे ही एक तस्वीर देखने को मिली है जहां पर एक बेटा अपने वर्दी में अपने मां से मिलने पहुंचा. बेटा जब वर्दी में अपनी मां से मिलने पहुंचा उस वक्त उसकी मां खेतों में घास काट रहे थे और बेटे को वर्दी में देखकर मां के आंसू छलक गए.

IMG 20230228 WA0058

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है और योग मां बेटे के इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं. बेटा जग्गू डीएसपी बनकर अपनी मां से मिलने पहुंचा तब मां बेटे की बीच की बात को सुनकर लोग इमोशनल हो गए.

IMG 20230228 WA0056

आपको बता दें कि इस वीडियो को डीएसपी संतोष पटेल ने शेयर किया है. संतोष पटेल मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एसडीओपी के पद पर तैनात हैं. आपको बता दें कि डीएसपी संतोष अपनी मां से मिलने खेत पर जाते हैं जहां पर उनकी मां घास छिल रही होती है. मां के पास जाकर संतोष कहते हैं कि तुम यह सब क्या कर रही हो इस पर मां कहती है क्या करूं भैंस रखी है तो करना पड़ेगा दूध की के बिना नहीं रहा जाता. कहते हैं कि क्यों इन सब चक्कर में पड़ी हो पैसे से खरीद लेना.

IMG 20230228 WA0055

तभी मां बोलती है कि गरीबी का मुंह हो गया काला मेरा बेटा बन गया पुलिस वाला. डीएसपी संतोष कहते हैं कि जमीन में फायदा है कि पढ़ाई में इस पर उनकी मां कहती है कि जमीन में फायदा नहीं है बल्कि पढ़ाई में फायदा है.