बात प्यार की आती है तो लोग ही रांझा और श्री फरहाद को याद करते हैं. लेकिन हमारे देश में कई ऐसे नेता है जिनकी लव स्टोरियां किसी हीर रांझा की लव स्टोरी से कम नहीं है. वैलेंटाइन डे के अवसर पर आपने कई लव स्टोरी के बारे में सुना होगा और आपको कई लव स्टोरियां ऐसी मिली होगी जिसने आपका दिल भी जीता होगा.
राज बब्बर सबसे कम उम्र के केंद्रीय मंत्री की कहानी बताने वाले जिन्होंने अपने प्यार को पाने के लिए 9 साल तक कड़ी संघर्ष की और 9 साल के बाद उन्हें अपना प्यार आखिरकार मिल ही गया. हम बात कर रहे हैं शाहनवाज हुसैन की.
प्रेमिका को पाने के लिए बेले खूब पापड़
भारतीय जनता पार्टी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन आज राजनीति जगत में बड़ा चेहरा माने जाते है. उनके विचार काफी सरल और खुले है, लेकिन जितने सरल शाहनवाज हुसैन के विचार है उतनी ही मुश्किल उनकी लव स्टोरी रही है.
उन्हें अपनी प्रेमिका से शादी करने में करीब 9 साल तक का लंबा इंतजार करना पड़ा था. कहा जाता है कि उन्हें उनकी प्रेमिका बस में मिली और पहली नजर में शाहनवाज हुसैन को प्यार हो गया. जिसके बाद शाहनवाज हुसैन ने किसी फिल्मी हीरो की तरह अपने प्यार को पाने के लिए खूब पापड़ बेले हैं.
1986 में शुरू हुई कहानी
बात है साल 1986 की, जब शाहनवाज हुसैन दिल्ली स्थित पूसा एग्रीकल्चर कॉलेज के ग्रेजुएशन थर्ड ईयर में थे और उनकी प्रेमिका रेणु उसी कॉलेज में हायर सेकेंडरी की पढ़ाई कर रही थीं. उस वक्त शाहनवाज बस से ट्रैवल किया करते थे. इसी बस से रेणु भी आया जाया करती थी. फिर क्या था तब से शाहनवाज हुसैन उस रेणु को फॉलो करने लगे. कई बार दोनों का आमना-सामना भी हुआ पर शाहनवाज प्यार का इजहार नहीं कर पाए.
जानकारी के मुताबिक उस वक्त रेणु का मानना था कि शाहनवाज मुस्लिम हैं और वो एक हिंदू हैं ऐसे में दोनों के परिवार वाले इस प्यार को अपनाने के लिए तैयार नहीं होंगे. हालांकि रेणु के मना करने के बावजूद दोनों की दोस्ती में दरार नहीं आयी. वो वक्त ऐसा था जब दूसरे धर्म में शादी करना हद से ज्यादा मुश्किल था. ऐसे में दोनों के लिए प्यार के रास्ते आसान नहीं थे. जाति को देखते हुए रेणु ने शाहनवाज से रिश्ता जोड़ने के लिए मना कर दिया था. लेकिन शाहनवाज कहा हार मानने वाले थे. उन्होंने अपनी कोशिश जारी रखी और आखिरकार रेणु ने शाहनवाज को हां कर दी. हालांकि इस लव स्टोरी को सफल होने में 9 साल लग गए. अंतत उनकी लंबी कोशिश रंग लाई और दोनों के परिवार वालों ने साल 1994 में दोनों की शादी करा दी.