शाहरुख खान की बेटी ने साडी पहनकर लगाया आग,सुहाना खान की खूबसूरत अदाओ पर मे मिटे लोग,देखे प्यारी तस्वीरें

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बॉलीवुड पार्टीज में साड़ी पहने नजर आईं है. सुहाना का साड़ी लुक इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ है. सुहाना के पापा शाहरुख खान से लेकर फैंस को सुहाना का साड़ी लुक बेहद पसंद आया है.आइए देखते हैं सुहाना खान की खूबसूरत साड़ी फोटो.

images 2023 02 01T100217.203

पीच कलर की साड़ी में सुहाना खान

सुहाना खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना साड़ी लुक शेयर किया है. उनके इस लेटेस्ट लुक की बात करें तो सुहाना खान पीच कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना हुआ है. लाइट मेकअप और डीप नेकलाइन ब्लाउज में सुहाना बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सुहाना खान को साड़ी पहनने में उनकी मां गौरी खान ने मदद की है.

images 2023 02 01T100204.630

मनीष मल्होत्रा ने की साड़ी डिजाइन

सुहाना खान के दिवाली लुक को खास बनाने के लिए मां गौरी ने उन्हें मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई साड़ी कैरी करनी सलाह दी है. बता दें कि मनीष मल्होत्रा की साड़ी में सुहाना बेहद स्टनिंग लग रही हैं. मनीष मल्होत्रा ने भी सुहाना के साड़ी लुक को शेयर करते हुए लिखा- साड़ी में जो बात है वह किसी और में कहां है. इसके साथ मनीष मल्होत्रा ने गौरी को टैग करते हुए लिखा है कि आपने सुहाना को बहुत अच्छी साड़ी पहनाई है.

images 2023 02 01T100234.437

‘द आर्चीज’ से करेंगी डेब्यू
सुहाना खान ने भले ही अभी एक्टिंग में डेब्यू न किया हो लेकिन वह अपने सोशल मीडिया पर अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. सुहाना खान के करियर की बात करें तो सुहाना खान जल्द ही जोया अख्तर की नेटफ्लिक्स फिल्म द आर्चीज से अपना डेब्यू करने वाली हैं.