शादी के बंधन में बंधने वाले है शार्दुल ठाकुर,सामने आयी हल्दी की तस्वीरें,देखे तस्वीरें

इंडियन क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर अपनी खूबसूरत गर्लफेंड मिताली पारुलकर से शादी कर रहे हैं. 25 फरवरी, शनिवार को उनकी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इसमें हम उनकी होने वाली पत्नी मिताली को दुनिया से मिलवाते हैं. कौन हैं मिताली पारुलकर, जो शार्दुल ठाकुर की बनेंगी दुल्हनियां….

images 2023 02 27T142609.773

कौन हैं शार्दुल ठाकुर की पत्नी मिताली पारुलकर

मिताली पारुलकर एक बिजनेस वुमन हैं. मुंबई के पास ठाणे में ऑल द बेक्स नाम से एक स्टार्ट-अप चलाती हैं. उनकी कंपनी बेकरी आइटम्स की बिक्री करती है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और उसके इंस्टाग्राम पर 5k से ज्यादा के फॉलोअर्स हैं. हालांकि, उन्हें अटेंशन पसंद नहीं है और इसलिए वह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. यही कारण है कि उसका इंस्टाग्राम अकाउंट एक निजी है और केवल करीबी दोस्त और परिवार ही उसे फॉलो कर सकते हैं.

images 2023 02 27T142413.460

शार्दुल और मिताली की सगाई

मिला जानकारी के अनुसार, शार्दुल ठाकुर का शादी पूरी तरीके से मराठी रीति-रिवाज से होगी. क्रिकेट खेलने में व्यस्त होने के कारण शार्दुल की जगह उनकी होने वाली पत्नी मिताली पारुलकर ने शादी का पूरा अरेंजमेंट किया है.शादी में दोनों ही मराठी लुक ने नजर आएंगे. इसके लिए यह जोड़ी ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आने वाले हैं।

images 2023 02 27T142312.042

राठी रीति-रिवाजों में होगी शादी

शार्दुल ठाकुर के मैच और क्रिकेट में व्यस्तता के चलते अब वे महाराष्ट्र में ही शादी करेंगे. शादी में 250 से 300 रिश्तेदारों को ही बुलाया गया. शादी के बाद मुंबई में ही क्रिकेटर्स और सगे संबंधियों के लिए रिसेप्शन रखा जाएगा.

images 2023 02 27T142320.449