न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद वनडे में ईशान किशन ने इतिहास रच दिया. शुभमन गिल ने धमाल मचाते हुए अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया. शुभमन गिल ने 149 गेंदों पर 208 रनों की यादगार पारी खेली.
गिल ने लगातार तीन छक्के लगाते हुए अपना दोहरा शतक पूरा किया. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने आठ विकेट पर 349 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
गिल के दोहरा शतक लगाने के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने गजब का रिएक्शन दिया. सहवाग ने फिल्मी मीम शेयर करते हुए लिखा, ‘गिल है कि मानता नहीं. शुभमन गिल का शानदार दोहरा शतक.’
23 साल के गिल ने इस रिकॉर्डतोड़ पारी में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. गिल अब वनडे इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं. गिल ने ईशान किशन किशन को पीछे छोड़ दिया. ईशान किशन ने लगभग छह हफ्ते पहले बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था.
शुभमन गिल वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के आठवें एवं भारत के कुल पांचवें बल्लेबाज हैं. गिल से पहले भारतीय खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और ईशान किशन ने यह कारनामा किया था. इसके अलावा विदेशी बल्लेबाजों में फखर जमां, मार्टिन गुप्टिल और क्रिस गेल ये मुकाम हासिल कर चुके हैं.
सबसे कम उम्र में दोहरा शतक:
23 साल 132 दिन शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड, 2023
24 साल 145 दिन ईशान किशन बनाम बांग्लादेश, चटगांव, 2022
26 साल 186 दिन रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु, 2013