एक दूसरे के प्यार मे डूबे दिखाई दिए सिद्धार्थ-क्यारा आडवाणी,देखे खूबसूरत तस्वीरें

ये तस्वीरें कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जो उनकी हल्दी सेरेमनी की लग रही हैं. हलांकि फोटोज़ के साथ स्टार्स ने ऐसा कुछ लिखा नहीं है.

IMG 20230214 191423

तस्वीरों में वो अपने पति सिद्धार्थ के साथ रोमांटिक होती नजर आई. दोनों की ये तस्वीरें अपलोड होते ही वायरल होने लगी.

हल्दी सेरेमनी में कियारा ने जरीदार ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा पहना है. जिसपर उन्होंने येलो नेट का दुपट्टा लिया. साथ ही उन्होंने गले में हैवी नेकपीस भी कैरी किया है.

IMG 20230214 191341

वहीं सिद्धार्थ भी हल्दी के लुक में काफी डेशिंग लग रहे हैं. उन्होंने येलो कुर्ता पठानी सलवार के साथ पहना है और साथ में एक प्रिंटेड शॉल कैरी की है.

IMG 20230214 191257

ये तस्वीर कपल ने शादी के बाद शेयर की थी. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि , ‘अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है.’

IMG 20230214 191321

बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यागढ़ पैलेस में शादी की है. दोनों की शादी में कई सेलेब्स भी शामिल हुए.