अपनी मां की फोटो कॉपी लगती है श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी,कई बार फोटोज देखकर कंफ्यूज हो जाते हैं लोग

श्रीदेवी की मौत के सालों बीत चुके हैं लेकिन आज भी उनके फैंस उन्हें याद करते हैं और उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं.श्रीदेवी बॉलीवुड के जगत का एक ऐसा नाम है जो कि कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. आपको बता दें कि श्रीदेवी के मौत के बाद भी लोगों ने बहुत याद करते हैं.

images 2023 02 11T134924.698

श्रीदेवी की बेटी जानवी कपूर एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम कर चुकी है और उन्हें फैंस बेहद पसंद भी करते हैं. जानवी कपूर कई बार साड़ी पहनने के बाद अपनी मां की तरह दिखती है.

images 2023 02 11T135034.577

आपको बता दें कि श्रीदेवी की छोटी बेटी जानवी कपूर के साथ-साथ अब छोटी बेटी खुशी कपूर भी बेहद हॉट और बोल्ड दिखने लगी है. खुशी कपूर कई बार अपनी मां के जैसे वह बहुत देखती है जिसको देखने के बाद फ्रेंड कंफ्यूज हो जाते हैं.

images 2023 02 11T134949.301

खुशी कई बार हूबहू अपनी मां श्रीदेवी की कॉपी लगती हैं। कुछ दिनों पहले खुशी ने अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वो बेहद हॉट अवतार में नजर आई थीं। खुशी की इन फोटो पर अंशुला कपूर, नव्या नवेली नंदा, सोनम कपूर, शनाया कपूर, महीप कपूर और अंजनी धवन ने कमेंट किया था. खुशी का वृक्ष सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करती है आपको बता दें कि जल्दी वह बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है.

images 2023 02 11T134932.543