टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और ऑलराउंडर अक्षर पटेल अपनी पत्नी के साथ महाकाल का दर्शन किए. सोमवार के दिन भस्म आरती में दोनों शामिल हुए और भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया.
आपको बता दें कि जनवरी के महीने में ही दोनों शादी के बंधन में बंधे और शादी के बंधन में बंधने के बाद दोनों पहली बार महाकाल का दर्शन किया. दोनों साथ में बैठकर लगभग 1 घंटे से अधिक समय तक नंदी हॉल में बताएं और उसके बाद भस्म आरती करके गर्भ गृह में जाकर दोनों ने पूजा किया.
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल का मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का बहुत बड़ा केंद्र है और यहां पर बड़ी संख्या में क्रिकेटर और खिलाड़ी साथ ही साथ बॉलीवुड एक्टर राजनीति से जुड़े वीआईपी लोग भी आते हैं.
कुछ समय पहले केएल राहुल और अथिया शेट्टी भी यहां पर दर्शन करने आए थे और दोनों ने महाकाल का पूजा अर्चना किया. केएल राहुल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भस्म आरती में शामिल होकर बहुत अच्छा लगता है. उन्होंने कहा कि साल 2016 में भी मैं आया था लेकिन मैं भस्म आरती में शामिल नहीं हो पाया इसलिए शादी के बाद एक बार फिर से मुझे मौका मिला है.
बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से इंदौर में होगा और इस टेस्ट के लिए टीम इंडिया खिलाड़ी अलग-अलग फ्लाइट से इंदौर आए हैं. अक्षर पटेल को राहुल द्रविड़ के साथ ही शनिवार को इंदौर आए और आपको बता दें कि इस समय भारतीय टीम चार मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है.