शादी के बंधन में बंधे स्टार क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर,सामने आई शादी की खूबसूरत तस्वीरें

भारत के स्टार क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर शादी के बंधन में बंध चुके हैं. बता दे कि उन्होंने अपनी लोंग टाइम गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर के साथ सात फेरे लिए हैं और उनकी शादी की तस्वीरें भी सामने आ चुकी है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

images 2023 02 28T085541.786

शार्दुल ठाकुर की शादी मारवाड़ी रीति रिवाज से हुई है और दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही फैंस उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया.

images 2023 02 28T085552.991

मिताली पारुलकर लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही थी और दूसरी तरफ शेरवानी में शार्दुल ठाकुर भी बेहद अच्छे दिख रहे थे. शार्दुल ठाकुर काफी लंबे समय से मिताली पारुलकर को डेट कर रहे थे और इनकी शादी 2022 में ही होनी थी लेकिन किसी कारणवश इनकी शादी 2022 में नहीं हो पाई।

images 2023 02 28T085454.763

साल 2021 में इनकी सगाई हो गई थी और अब साल 2023 फरवरी में दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं। बीते दिन हल्दी की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था। शादी में श्रेयस अय्यर ने स्टेज पर गाना गाया और साथ ही साथ कप्तान रोहित शर्मा भी शादी में शामिल हुए थे वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी भी रोहित शर्मा के साथ गई थी।

images 2023 02 28T085447.939

दोनों को साल 2022 में T20 वर्ल्ड कप के बाद शादी करनी थी लेकिन किसी कारण से इनको शादी का डेट डालना पड़ा लेकिन अब 27 फरवरी को दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं और दोनों पति-पत्नी के रूप पर बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। वैसे शार्दुल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम पर अभी तक फोटो पोस्ट नहीं की है लेकिन उनके फैंस ने उनकी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

1625809 11

शार्दुल ठाकुर की पत्नी एक बिजनेसमैन है और वह खुद का स्टार्टअप चलाती है।