ग्रेजुएशन में फेल होने के बाद ली IAS ऑफिसर बनने की प्रतिज्ञा,बन गए अफसर,जाने कटिहार के बेटे अनुराग की कहानी

हर साल लाखों की संख्या में अभ्यर्थी यूपीएससी की तैयारी करते हैं लेकिन सफल नहीं हो पाते हैं जो कड़ी मेहनत करते हैं और अपने सपने को साकार करने के लिए लगातार प्रयत्न करते रहते हैं. लेकिन सपने साकार उन्हीं के होते हैं जो कड़ी मेहनत करते हैं और अपने सपने को साकार करने के लिए लगातार प्रयत्न करते हैं.

images 2023 03 09T172324.300

आज हम आपको बताने वाले हैं बिहार के बेटे अनुराग की कहानी जो कि ग्रेजुएशन में कई सब्जेक्ट में फेल हो गए थे उसके बाद उन्होंने प्रतिज्ञा किया कि वह आईएएस ऑफिसर हर हाल में बनेंगे.

images 2023 03 09T172357.484

उन्होंने अपने कड़े संघर्ष के बदौलत यूपीएससी की परीक्षा पास कर दिखाइए और 48 वीं रैंक लेकर सबको चौंका दिया. साल 2018 में बिहार के बेटे अनुराग ने यूपीएससी में 48 वी रैंक हासिल की और सबको चौका दिया.अब बता दें कि अनुराग बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले हैं।

images 2023 03 09T172254.988

अब बता दे कि अनुराग मूल रूप से कटिहार के रहने वाले हैं और आठवीं तक की पढ़ाई हिंदी मीडियम से किया और उसके बाद आठवीं के बाद इंग्लिश स्कूल में उन्होंने दाखिला कराया। दसवीं क्लास के बोर्ड परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की और 90% अंक हासिल किया लेकिन 12वीं क्लास की मैथ की प्री बोर्ड परीक्षा में वह फेल हो गए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और जोश के साथ 90% अंक प्राप्त किया।

images 2023 03 09T172307.419

उसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन की परीक्षा दी लेकिन रिजर्वेशन में उन्होंने कई सारे पेपर थे जिसमें फेल हो गए उसके बाद वह 2017 में यूपीएससी की परीक्षा दिया और 667 वीं रैंक हासिल लिया लेकिन वह संतुष्ट नहीं थे जिसके बाद 2018 में उन्होंने फिर परीक्षा दिया और 48 वी रैंक के साथ आईएएस ऑफिसर बन गया।