पिता के देहांत का गम सहते हुए टीम इंडिया में लौट कर ऑस्ट्रेलियाई टीम पर कहर बनकर टूटे उमेश यादव,इंदौर में बना दिया यह नया रिकॉर्ड

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अभी कुछ समय पहले ही अपने पिता को खोया है और उनके पिता के खोने का गम अभी कम भी नहीं हुआ तब तक उमेश यादव और टीम इंडिया में वापस लौट आएं। इंदौर में चल रहे टेस्ट के दूसरे दिन उमेश यादव ने अपने खाते में बेहद खास उपलब्धि जोड़ ली है।

images 2023 03 02T184236.000

उमेश यादव ने मिचेल स्टार्क को क्लीन बोल्ड करके भारत में अपने हंड्रेड टेस्ट के शिकार पूरे कर लिए हैं। अभी तक उमेश यादव ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट मैं सौ से विकेट ले लिया है और ऐसा करने वाले वह 13 में गेंदबाज बन गए हैं।

images 2023 03 02T184247.261

उमेश यादव ने 31 मैच में 100 विकेट लिया है। बात अगर घरेलू जमीन पर करें तो उन्होंने शॉर्टेस्ट विकेट अभी तक लेने वाले पांचवे तेज गेंदबाज बन गए हैं। उमेश यादव से पहले कपिल देव जवागल श्रीनाथ जहीर खान और इशांत शर्मा ने यह कमाल कर दिखाया है।

images 2023 03 02T184216.258

आपको बता दें कि उमेश यादव के पिता तिलक यादव का कुछ समय पहले ही निधन हुआ है और उनके पिता कोयले की खदान में काम करते थे और अपने पिता की अनुमति लेकर उमेश यादव क्रिकेट की दुनिया में कदम रखे थे।

images 2023 03 02T184203.101

अपने पिता के जाने का गम चाहते हुए उमेश यादव भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी किए हैं और इंदौर टेस्ट में दूसरे ही दिन दुखों का पहाड़ झेलने के साथ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के ऊपर कहर बनकर टूटे हैं।