भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अभी कुछ समय पहले ही अपने पिता को खोया है और उनके पिता के खोने का गम अभी कम भी नहीं हुआ तब तक उमेश यादव और टीम इंडिया में वापस लौट आएं। इंदौर में चल रहे टेस्ट के दूसरे दिन उमेश यादव ने अपने खाते में बेहद खास उपलब्धि जोड़ ली है।
उमेश यादव ने मिचेल स्टार्क को क्लीन बोल्ड करके भारत में अपने हंड्रेड टेस्ट के शिकार पूरे कर लिए हैं। अभी तक उमेश यादव ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट मैं सौ से विकेट ले लिया है और ऐसा करने वाले वह 13 में गेंदबाज बन गए हैं।
उमेश यादव ने 31 मैच में 100 विकेट लिया है। बात अगर घरेलू जमीन पर करें तो उन्होंने शॉर्टेस्ट विकेट अभी तक लेने वाले पांचवे तेज गेंदबाज बन गए हैं। उमेश यादव से पहले कपिल देव जवागल श्रीनाथ जहीर खान और इशांत शर्मा ने यह कमाल कर दिखाया है।
आपको बता दें कि उमेश यादव के पिता तिलक यादव का कुछ समय पहले ही निधन हुआ है और उनके पिता कोयले की खदान में काम करते थे और अपने पिता की अनुमति लेकर उमेश यादव क्रिकेट की दुनिया में कदम रखे थे।
अपने पिता के जाने का गम चाहते हुए उमेश यादव भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी किए हैं और इंदौर टेस्ट में दूसरे ही दिन दुखों का पहाड़ झेलने के साथ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के ऊपर कहर बनकर टूटे हैं।