असल जिंदगी में भी एक दूसरे को डेट करते हैं सुमेध मुद्गलकर और मल्लिका सिंह?टीवी जगत के राधा-कृष्ण ने किया बड़ा खुलासा

टीवी जगत पर राधा कृष्ण सीरियल को खूब पसंद किया जाता है और टीवी जगत के राधा कृष्ण की जोड़ी को लोग खूब सर आते हैं।इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है और लोग यह जोड़ी पर प्यार लुटाते नजर आते हैं।

images 2023 02 19T135816.950

लोगों का ऐसा मानना है कि टीवी जगत के राधा कृष्ण रियल लाइफ में भी एक-दूसरे को डेट करते हैं। इस बात का खुलासा खुद टीवी जगत के राधा-कृष्ण किया है। इस बात के बारे में खुलासा करते हुए सुमेध मुद्गलकर और मल्लिका सिंह ने कुछ खास बातें बताइए।

1605584 radhaa4

4 सालों से दोनों एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं और इंस्टाग्राम पर वे उन दोनों की फोटो अक्सर मस्ती करते हुए वायरल होती है। वह अक्सर एक-दूसरे के साथ स्टोरी लगाते हैं जो लोगों को बेहद खास लगता है।

1605585 radhaa3

जब भी इस रिश्ते की गहराई जानने के लिए सुमेध मुद्गलकर और मल्लिका सिंह से सवाल किए जाते हैं वो इस पर किसी भी तरह का रिएक्शन नहीं देते और चुप्पी साध लेते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान सुमेध से जब पूछा गया कि दोनों के बीच क्या चल रहा है क्या वे दोनों डेट कर रहे हैं. इस सवाल का जवाब सुन सब दंग रह गए.

सुमेध ने बताया कि वो और मल्लिकी केवल अच्छे दोस्त हैं. जब उनसे पूछा कि क्या वो पहले भी डेट कर रहे थे तो सुमेध ने कहा कि ना ही वो पहले डेट कर रहे थे ना ही अभी. सुमेध कहते हैं कि मैं ये नहीं कह सकता कि हमने एक अच्छा रिश्ता शेयर किया है और आगे भी करते रहेंगे.

1605588 radhaa1

सुमेध का ये मानना है कि मल्लिका एक बहुत ही अच्छी और अद्भुत इंसान हैं. ऐसे में लोगों को लग सकता है कि हम एक खास तरह के रिलेशनशिप में है. अगर फिर भी लोगों को लग रहा है तो बता दूं कि हम हमेशा से ही इस पर खुलकर सामने अपने विचार रखते आए हैं. सुमेध ने बताया कि वो फिलहाल सिंगल है.वो अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखने में ही विश्वास रखते हैं.