टीवी जगत पर राधा कृष्ण सीरियल को खूब पसंद किया जाता है और टीवी जगत के राधा कृष्ण की जोड़ी को लोग खूब सर आते हैं।इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है और लोग यह जोड़ी पर प्यार लुटाते नजर आते हैं।
लोगों का ऐसा मानना है कि टीवी जगत के राधा कृष्ण रियल लाइफ में भी एक-दूसरे को डेट करते हैं। इस बात का खुलासा खुद टीवी जगत के राधा-कृष्ण किया है। इस बात के बारे में खुलासा करते हुए सुमेध मुद्गलकर और मल्लिका सिंह ने कुछ खास बातें बताइए।
4 सालों से दोनों एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं और इंस्टाग्राम पर वे उन दोनों की फोटो अक्सर मस्ती करते हुए वायरल होती है। वह अक्सर एक-दूसरे के साथ स्टोरी लगाते हैं जो लोगों को बेहद खास लगता है।
जब भी इस रिश्ते की गहराई जानने के लिए सुमेध मुद्गलकर और मल्लिका सिंह से सवाल किए जाते हैं वो इस पर किसी भी तरह का रिएक्शन नहीं देते और चुप्पी साध लेते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान सुमेध से जब पूछा गया कि दोनों के बीच क्या चल रहा है क्या वे दोनों डेट कर रहे हैं. इस सवाल का जवाब सुन सब दंग रह गए.
सुमेध ने बताया कि वो और मल्लिकी केवल अच्छे दोस्त हैं. जब उनसे पूछा कि क्या वो पहले भी डेट कर रहे थे तो सुमेध ने कहा कि ना ही वो पहले डेट कर रहे थे ना ही अभी. सुमेध कहते हैं कि मैं ये नहीं कह सकता कि हमने एक अच्छा रिश्ता शेयर किया है और आगे भी करते रहेंगे.
सुमेध का ये मानना है कि मल्लिका एक बहुत ही अच्छी और अद्भुत इंसान हैं. ऐसे में लोगों को लग सकता है कि हम एक खास तरह के रिलेशनशिप में है. अगर फिर भी लोगों को लग रहा है तो बता दूं कि हम हमेशा से ही इस पर खुलकर सामने अपने विचार रखते आए हैं. सुमेध ने बताया कि वो फिलहाल सिंगल है.वो अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखने में ही विश्वास रखते हैं.