भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और बिहार की बहू हुई लोक जनशक्ति पार्टी मे शामिल,सीमा सिंह ने बताई पार्टी ज्वाइन करने की वजह

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और बिहार की बहू सीमा सिंह ने बिहार के सामाजिक उत्थान के लिए लगातार प्रयास करने वाले चिराग पासवान की पार्टी में शामिल हो गई है. आपको बता दें कि लगातार एक्टर एक्ट्रेस राजनीतिक पार्टी में शामिल हो रहे हैं और एक बार फिर से भोजपुरी की एक एक्ट्रेस राजनीतिक पार्टियों में शामिल हो गई है.

images 2023 04 04T122357.641

सीमा सिंह ने फैंस को किया खुश –

भोजपुरी सिनेमा की ‘डांसिंग क्वीन’ और ‘आइटम क्वीन‌’ के तौर पर मशहूर रहीं सीमा सिंह का पर्दे पर डांस देखकर लोग सिनेमाघरों में नाचने और सीटियां बजाने‌ के लिए मजबूर हो जाया करते थे। लोगों के दिलों में अपनी जगह बनानेवाली सीमा सिंह के राजनीति में आने के फैसले से उनके फैंस खुश हैं।

images 2023 04 04T122313.880

पार्टी ज्वाइन करने की वजह –

बिहार को प्रगति की राह पर‌ ले जाने के लिए प्रयासरत चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के साथ जुड़ने‌ के अपने‌ फैसले को लेकर सीमा सिंह ने कहा, “2018 में सौरव कुमार से शादी के बाद मैंने फिल्मों में काम करना तो छोड़ दिया था, मगर मैं हमेशा से बिहार की जनता के लिए कुछ करना चाहती थी।

images 2023 04 04T122241.102

मेरे पति एक बिजनेसमैन और फिल्म प्रोड्यूसर होने के‌ साथ साथ एक अर्से से जनता दल (यूनाटेड) से जुड़े थे और राजनीतिज्ञ के तौर पर भी कार्यरत हैं।‌ ऐसे में मुझे भी लगा कि बिहार के हितों और उसके सर्वांगीण विकास के लिए प्रयत्नशील चिराग पासवान की पार्टी के साथ जुड़कर मैं भी प्रदेश के विकास में अपना योगदान दूं, यही वजह है कि मैंने और मेरे पति समाजसेवी और बिजनेसमैन सौरभ कुमार जी ने आज लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को ज्वाइन करने का फैसला किया।”

collage maker 03 apr 2023 11 15 pm 4658 1680543923

सीमा सिंह की फिल्मों की लिस्ट –
सीमा सिंह भोजपुरी फिल्म ‘राजा बाबू’, ‘दरोगा बबुनी’, ‘रक्त भूमि’, ‘शिव रक्षक’, ‘दीवाने’, ‘बम बम बोल रहा है काशी’, ‘बलमुआ तोहरे खातिर’, ‘एक लैला तीन छैला’, ‘नहला पे दहला’, ‘माई के कर्ज’, ‘लोहा पहलवान’, ‘तू ही तो मेरी जान है राधा’, ‘निरहुआ हिन्दुस्तानी 2’, ‘लज्जो’, ‘दबंग मोरा बलमा’, ‘करेला कमाल धरती के लाल’, ‘छपरा के प्रेम कहानी’, ‘जान तेरे नाम’, ‘बागी भइल सजना हमार’, ‘राजू बनल कलक्टर बाबू’, ‘हमसे बढ़कर कोन’, ‘जान हमार’ और ‘दिलदार सजना का शुमार है’ में काम कर चुकी हैं।