फहद के प्यार के रंग में रंगी स्वरा भास्कर,सोशल मीडिया पर वायरल हुए हल्दी की तस्वीर

मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज कर लिया था. काफी लंबे समय से स्वरा भास्कर सुर्खियों में बनी हुई है और उन्हें कई लोग रोल कर रहे हैं तो कई लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

images 2023 03 12T191510.613

आपको बता दें कि अब हिंदू रीति-रिवाज से स्वरा भास्कर अपने long-time बॉयफ्रेंड के साथ शादी रचा रही है। आज 12 मार्च से उनकी शादी की सारी रस्में शुरू हो गई है।

images 2023 03 12T191436.728 1

एक्ट्रेस की हल्दी की तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो कि आज ही अदा की गई। आपको बता दें कि आज 12 मार्च को स्वरा भास्कर की हल्दी सेरिमनी के साथ शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं।

images 2023 03 12T191411.480

स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर अपनी हल्दी की तस्वीर शेयर किया जिसमें वह प्यार के रंग में रंगी हुई दिखाई दे रही है। फहद अहमद के साथ हुआ काफी खूबसूरत फोटोस सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसे फैंस को पसंद कर रहे हैं।

images 2023 03 12T191411.542

शादी के फंक्शन्स 12 मार्च से हल्दी सेरेमनी के साथ शुरु हुए हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने खुद ही सोशल मीडिया के जरिए हल्दी की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. इन तस्वीरों में स्वरा-फहद एक साथ नजर आ रहे हैं. दोनों के चेहरे पर हल्दी के साथ-साथ रंग भी लगा हुआ दिख रहा है.

images 2023 03 12T191436.728

इन तस्वीरों के अलावा स्वरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया और बताया कि उनकी हल्दी फंक्शन होली सेलिब्रेशन में तब्दील हो गई थी. वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “जिंदगी के हर एक रंग साथ सेलिब्रेट कर रही हूं.”