ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के मैच में जिंबाब्वे की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 1 रन से हरा दिया। दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक मानी जाने वाली पाकिस्तान की जिंबाब्वे जैसी टीम से हारने के बाद पूरे सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ा रहा है। पाकिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है। इस हार के साथ ही पाकिस्तान के लिए अब सेमीफाइनल में जाना मुश्किल हो गया है।
130 का भी लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई पाकिस्तानी टीम।
पहले बल्लेबाजी करते हुए जिंबाब्वे की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 129 रन बनाए थे। पाकिस्तान को जीत के लिए 130 रन बनाने थे जो कि T20 मैच के हिसाब से एक लो स्कोर है। लक्ष्य हासिल करने उतरी पाकिस्तानी टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए। पूरी टीम लड़खड़ा गई। सिर्फ शान मसूद ने 42 रन बनाए। आखिरी 4 बॉल पर जीत के लिए 4 रन चाहिए थे लेकिन पाकिस्तान की टीम सिर्फ 2 रन बना सकी।
सोशल मीडिया पर उड़ रहा पाकिस्तानी टीम का मजाक।
पाकिस्तान की हार के साथ भारत में सोशल मीडिया पर जमकर मीम शेयर हो रहे हैं। इसके अलावा पूरी दुनिया भर से लोग पाकिस्तानी टीम ट्रोल कर रहे हैं।
यहां तक कि जिंबाब्वे के प्रेसिडेंट ने भी ट्वीट कर पाकिस्तानी टीम को ट्रॉल किया। दरअसल पाकिस्तान के आयोजकों की तरफ से एक बार जिंबाब्वे में नकली मिस्टर बीन का प्रोग्राम कराया गया था। जिंबाब्वे के लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इसी का बदला पाकिस्तान से लिया गया है।